TRENDING TAGS :
22 सितंबर से सस्ती होंगी ये चीजें, GST कट का नोटिफिकेशन जारी, आम आदमी को मिलेगी राहत
केंद्र सरकार ने GST दरों में बदलाव की घोषणा की है। 22 सितंबर 2025 से नई दरों के तहत रोजमर्रा की चीजें सस्ती होंगी, 12% और 28% स्लैब खत्म होकर अब सिर्फ 5% और 18% रहेंगे, जिससे आम आदमी को राहत मिलेगी।
GST new rates September 22: केंद्र सरकार ने वस्तु एवं सेवा कर (GST) की दरों में एक बड़ा और ऐतिहासिक बदलाव किया है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि नई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी। इस फैसले के बाद, अब रोजमर्रा के इस्तेमाल की चीजें सस्ती होने वाली हैं। जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में लिए गए इस फैसले ने 12% और 28% के स्लैब को खत्म कर दिया है, जिससे अब सिर्फ दो मुख्य दरें 5% और 18% रह गई हैं। यह कदम आम आदमी के लिए एक बड़ी राहत है।
अब क्या हुआ 'सस्ता'?
सरकार के इस फैसले के बाद, कई ऐसी चीजें जो पहले 28% और 12% के स्लैब में थीं, अब उन्हें 18% और 5% के स्लैब में लाया गया है। इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा।
28% से 18%: इस बदलाव से साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, एसी, कार, बाइक और टीवी जैसे उत्पाद सस्ते हो जाएंगे।
12% से 5%: 12% के स्लैब में शामिल कई उत्पाद अब 5% के स्लैब में आ जाएंगे, जिससे उनकी कीमत में भी कमी आएगी।
जीएसटी परिषद ने 'सिन' और 'लग्जरी' वस्तुओं के लिए 40% की एक नई हाई रेट की सिफारिश भी की है, लेकिन इन पर लगने वाले उपकर को समाप्त कर दिया गया है।
सरकार और कंपनियों की 'तैयारी'
केंद्र सरकार ने कंपनियों को नई कीमतों के हिसाब से प्रोडक्ट्स पर फिर से लेबल लगाने के लिए आवश्यक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBIC) भी उद्योग और हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि इस बदलाव को आसानी से लागू किया जा सके। EY के टैक्स पार्टनर सौरभ अग्रवाल ने कहा कि "यह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, ताकि व्यवस्था सही से चलती रहे और सबसे महत्वपूर्ण बात इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।" उद्योगों को अपनी ERP सिस्टम और आपूर्ति चेन को भी नए टैक्स पैमाने के हिसाब से संरेखित करना होगा। यह फैसला भारत की अर्थव्यवस्था के लिए भी एक बड़ा कदम है। इससे न सिर्फ महंगाई कम होगी, बल्कि यह भी उम्मीद की जा रही है कि लोग ज्यादा खरीदारी करेंगे, जिससे बाजार में रौनक आएगी। अब सभी की निगाहें 22 सितंबर पर टिकी हैं, जब यह 'ऐतिहासिक' बदलाव वास्तविकता में बदल जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!