Abdul Rauf Azhar Death: कंधार हाईजैक का साजिशकर्ता रऊफ अजहर भी आॉपेरेशन सिंदूर में हुआ ढेर, उड़े चीथड़े

Abdul Rauf Azhar Death: अब्दुल रऊफ अजहर जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी और मसूद अजहर का बड़ा भाई था। भारत, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर रखा था।

Newstrack          -         Network
Published on: 8 May 2025 3:49 PM IST (Updated on: 8 May 2025 4:47 PM IST)
Rauf Azhar
X

Rauf Azhar likely to have been killed in Operation Sindoor (Photo: Social Media)

Abdul Rauf Azhar Death: भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी निर्णायक नीति को एक बार फिर साबित कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत मिली हालिया सफलता में कंधार विमान अपहरण (IC-814) के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल रऊफ अजहर के मारे जाने की खबर सामने आई है। यह घटना आतंकवाद के खिलाफ भारत की आक्रामक नीति का स्पष्ट संकेत है।

बुधवार को रऊफ अजहर को उन आतंकियों की जनाजे की नमाज पढ़ाते हुए देखा गया, जो ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए थे। इसके कुछ ही समय बाद खबर आई कि वह एक हमले में मारा गया है। यह हमला उस नीति का हिस्सा है, जिसमें भारत ने स्पष्ट किया है कि वह अब आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारेगा। रऊफ की मौत उसी दिशा में उठाया गया एक और सख्त कदम है।

यह पहली बार नहीं है जब भारत ने आतंक के खिलाफ ऐसा कड़ा कदम उठाया हो। उरी और पुलवामा हमलों के बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक जैसे साहसी कदम उठाए थे। ऑपरेशन सिंदूर भी उसी रणनीति का विस्तार है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित बहावलपुर मुख्यालय को निशाना बनाया गया।

मसूद अजहर पर भी मंडराया खतरा

रऊफ की मौत के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर भी जल्द ही मारा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन सिंदूर में अजहर के परिवार के दस सदस्य मारे जा चुके हैं। कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया था कि वह गंभीर रूप से घायल है, लेकिन कल उसे जनाजे की नमाज पढ़ाते देखा गया था। अब खबर है कि वह भी मारा गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है।

कौन था अब्दुल रऊफ अजहर?

अब्दुल रऊफ अजहर जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी और मसूद अजहर का बड़ा भाई था। भारत, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर रखा था। उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और हरकत-उल-मुजाहिदीन के साथ मिलकर कई आतंकी साजिशें रची थीं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story