India-Pak Clash Live Updates: पाकिस्तान की बौखलाहट, 26 शहरों में ड्रोन हमले नाकाम; रक्षा और विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग

India Pak Clash Live Update: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर लगातार हमले बढ़ रहे हैं देखें पल-पल के अपडेट-

Snigdha Singh
Published on: 10 May 2025 7:37 AM IST (Updated on: 10 May 2025 12:20 PM IST)
India-Pak Clash Live Updates: पाकिस्तान की बौखलाहट, 26 शहरों में ड्रोन हमले नाकाम; रक्षा और विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग
X

India Pakistan Clash Live Update: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार रात से पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमलों की साजिश को भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया। जम्मू-श्रीनगर, पठानकोट से लेकर पोखरण तक के कई इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन घुसपैठ की कोशिशें की गईं, लेकिन वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते सभी खतरों को टाल दिया।

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत के 26 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिनमें सामरिक रूप से अहम स्थान भी शामिल थे। हालांकि, भारतीय सतर्कता के चलते यह हमला किसी भी तरह की क्षति पहुंचाने में नाकाम रहा। नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक नागरिक इलाकों पर भारी गोलाबारी की। इसके बाद शुक्रवार को बारामुला से लेकर गुजरात के भुज तक 26 शहरों में ड्रोन हमले की कोशिश की गई। हालांकि भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने सभी ड्रोन हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। इन हमलों में श्रीनगर एयरपोर्ट और अवंतीपुरा एयरबेस को विशेष रूप से निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। भारत की तत्परता के चलते अधिकांश पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया गया और किसी तरह की बड़ी क्षति नहीं हुई।

धार्मिक स्थलों को भी बनाया निशाना

पाकिस्तानी सेना ने न सिर्फ रिहायशी इलाकों को, बल्कि नौशेरा, पुंछ और कुपवाड़ा जैसे संवेदनशील इलाकों में धार्मिक स्थलों को भी मोर्टार और भारी हथियारों से निशाना बनाया। जवाब में भारतीय सेना ने भी जोरदार कार्रवाई की और पाकिस्तान द्वारा दागी गई हर मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया।

यहां देखें पल पल के अडेट्स-

Live Updates

  • 10 May 2025 12:20 PM IST

    पाक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास

    कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, "पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रमक गतिविधियां जारी रखी हैं। उसने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए। भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सकें।

  • 10 May 2025 12:14 PM IST

    भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड को ध्वस्त किया

    08 और 09 मई 2025 की रात को जम्मू और कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में ड्रोन हमलों की कोशिश करने के पाकिस्तान के दुस्साहस के जवाब में, #भारतीय सेना ने आतंकवादी लॉन्चपैड पर समन्वित हमला किया, उन्हें नष्ट कर दिया और राख कर दिया।


    नियंत्रण रेखा के करीब स्थित आतंकवादी लॉन्चपैड अतीत में भारतीय नागरिकों और सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का केंद्र थे। भारतीय सेना की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई ने आतंकवादी बुनियादी ढांचे और क्षमताओं को एक महत्वपूर्ण झटका दिया है।

  • 10 May 2025 11:21 AM IST

    केदारनाथ की हेली सेवाएं रोकी

    भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दृष्टिगत उत्तराखंड नागरिक विमानन विकास प्राधिकरण (यूकाडा)ने केदारनाथ धाम के लिए संचालित हेली सेवाएं रोक दी हैं। शनिवार सुबह कुछ देर के लिए हेली सेवाएं चली थीं, बाद में इस पर रोक लगा दी गई।

  • 10 May 2025 9:57 AM IST

    रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा मंत्रालय पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में तीनों सेना प्रमुखों के साथ उनकी बैठक होगी। वहीं सुबह 10:30 बजे रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने को मिलेगी।

  • 10 May 2025 9:29 AM IST

    बगलिहार और सलाल बांध के गेट खोले, चिनाब नदी में पानी का बहाव बढ़ा

    भारत ने जम्मू-कश्मीर स्थित दो प्रमुख जल परियोजनाओं, बगलिहार और सलाल बांध, के गेट खोल दिए हैं। जानकारी के अनुसार, रामबन जिले में स्थित बगलिहार बांध के सभी गेट पूरी तरह खोल दिए गए, जिससे पानी का बहाव तेजी से बढ़ा है। वहीं रियासी जिले में स्थित सलाल बांध के भी पांच गेट खोले गए हैं, जिससे चिनाब नदी में जल स्तर में अचानक इजाफा देखा गया है। प्रशासन ने इस निर्णय के पीछे जल स्तर प्रबंधन और सुरक्षा कारणों को बताया है। हालांकि, इस कदम के संभावित असर को देखते हुए चिनाब के निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

  • 10 May 2025 8:32 AM IST

    पुंछ में हमला, गुजरात के कच्छ में अंदर रहने की हिदायत

    जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान लगातार रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है। पुंछ से हमले का ऐसा ही एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें तेज धमाका सुना जा सकता है। गुजरात के कच्छ में सभी नागरिकों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी गई है। लोगों से बाहर न निकलने और किसी तरह की अफवाह पर यकीन न करने की अपील की गई है।

  • 10 May 2025 8:31 AM IST

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुलाई नेशनल कमांड अथॉरिटी मीटिंग

    भारत के साथ जारी सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक देश की परमाणु नीति, रणनीतिक हथियारों और रक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए की जाती है और इसे बेहद संवेदनशील व महत्वपूर्ण माना जाता है। यह कदम भारत की कथित मिसाइल हमलों और सीमा पर बढ़ते सैन्य दबाव के जवाब में उठाया गया है। बैठक में पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, रणनीतिक बल कमांडर और शीर्ष सुरक्षा सलाहकार शामिल हो सकते हैं।

  • जैसलमेर में मिला मिसाइल का टुकड़ा
    10 May 2025 7:54 AM IST

    जैसलमेर में मिला मिसाइल का टुकड़ा

    जस्थान के जैसलमेर जिले में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने एक मिसाइल जैसे वस्तु को जमीन पर गिरा हुआ पाया। इससे कुछ समय पहले ही इलाके में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी थी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह वस्तु मिसाइल का कोई हिस्सा प्रतीत हो रही है।

  • 10 May 2025 7:52 AM IST

    राजौरी में अफसर शहीद, एडिशनल DDC राज कुमार थापा का निधन

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से एक दुखद समाचार सामने आया है। पाकिस्तान की ओर से हो रही भारी गोलाबारी के बीच एडिशनल जिला विकास आयुक्त (DDC) राज कुमार थापा शहीद हो गए। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान द्वारा की गई शेलिंग में एक गोला उनके घर पर गिरा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना की पुष्टि करते हुए थापा के बलिदान पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे प्रशासनिक और मानवीय क्षति बताते हुए थापा के परिवार के प्रति संवेदना जताई।



  • 10 May 2025 7:51 AM IST

    पाकिस्तान के चार एयरबेस बने निशाना, सूत्रों का दावा

    भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर है कि भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के भीतर कम से कम चार सैन्य एयरबेस को निशाना बनाया है। इन हमलों को पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और गोलाबारी हमलों के प्रतिशोध के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय कार्रवाई बेहद सटीक और योजनाबद्ध थी, जिससे पाकिस्तान के रणनीतिक ढांचे को झटका पहुंचा है। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh, leadership role in Newstrack. Leading the editorial desk team with ideation and news selection and also contributes with special articles and features as well. I started my journey in journalism in 2017 and has worked with leading publications such as Jagran, Hindustan and Rajasthan Patrika and served in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi during my journalistic pursuits.

Next Story