TRENDING TAGS :
India Pakistan War Update: भारत और पाकिस्तान के बीच क्या युद्ध शुरू हो गया?
India Pakistan War Update: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति को देखते हुए जंग की संभावना लग रही है।
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल
India Pakistan War Update: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति तनावपूर्ण है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद पाकिस्तान ने फिर भारत पर हमले किए और भारत लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। दोनों देशों के बीच जंग जैसी संभावनाएं बनी हुई हैं, लेकिन अभी भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्ध की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। तो आइये आज आपको बताते हैं कि दोनों देशों में युद्ध की घोषणा कौन और कैसे कर सकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति
जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, जिसमें 25 पर्यटक और 1 लोकल कश्मीरी की मौत हुई। इसके जवाब में भारत ने 7 मई ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। पाकिस्तान ने इसके जवाब में भारतीय नागिरकों और कई शहरों को निशाना बनाया और उन पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। हालांकि, भारत ने इन हमलों को S-400 सिस्टम से नाकाम कर दिया। फिर भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। इस तरह से दोनों देशों के बीच मिसाइलों से हमला और गोलीबारी की जा रही है। दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है, जिसकी वजह से नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
कौन कर सकता है युद्ध की घोषणा?
भारतीय संविधान के मुताबिक, युद्ध की घोषणा करने का अधिकार राष्ट्रपति के पास होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रिमंडल और संसद की सलाह पर ही किया जा सकता है। जब मंत्रिमंडल की लिखित अनुमति मिल जाए तब ही राष्ट्रपति युद्ध की घोषणा कर सकते हैं। अनुच्छेद 352 के तहत युद्ध या बाहरी आक्रमण की स्थिति में राष्ट्रीय आपातकाल भी घोषित किया जा सकता है।
वहीं बात अगर पाकिस्तान की करें तो यहां सेना का प्रभाव ज्यादा है। ऐसे में पाकिस्तान में युद्ध की घोषणा अक्सर सैन्य नेतृत्व द्वारा की जाती है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई को "युद्ध की कार्रवाई" करार दिया है। हालांकि, अभी भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण युद्ध की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!