TRENDING TAGS :
मोदी के पीछे शान से खड़ी नारी शक्ति! कौन हैं पीएम की सुरक्षा में तैनात भारत की पहली महिला SPG Commando?
India's First Women SPG Commando: मणिपुर की रहने वाली अदासो कापेसा देश की पहली महिला SPG Commando बनी हैं। आइये जानें उनकी Success Story।
Inspector Adaso Kapesa with PM Modi
India's First Women SPG Commando: हाल ही चर्चा में आईं मणिपुर की रहने वाली इंस्पेक्टर अदासो कापेसा देश की सुरक्षा प्रणाली में नया इतिहास रचने वाली महिला एक शानदार कमांडो हैं। इंस्पेक्टर अदासो कापेसा (Inspector Adaso Kapesa Success Story) उस वक्त सुर्खियों में आईं जब पीएम मोदी सुरक्षा में तैनात उनकी एक तस्वीर वायरल हुई। एक महिला SPG Commando को देख लोग चौंक गये और गर्वित भी हुए। यह कोई आम तस्वीर नहीं थी, क्योंकि वह एक महिला कमांडो के तौर पर देश की सबसे खास सुरक्षा इकाई SPG (Special Protection Group) की वर्दी में थीं।
अदासो कापेसा, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में शामिल होने वाली पहली महिला SPG कमांडो बनी हैं। यह केवल उनके लिए नहीं बल्कि पूरे देश की महिलाओं और खासकर पूर्वोत्तर राज्यों की बेटियों के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।
क्या होता है SPG (What is Special Protection Group)?
भारत के प्रधानमंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए एक विशिष्ट सुरक्षा इकाई Special Protection Group बनाई गई है। यह यूनिट केंद्र सरकार के अधीन काम करती है और इसके कमांडोज को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है। इस यूनिट में शामिल होना बेहद कठिन होता है, क्योंकि इसमें मानसिक और शारीरिक दोनों स्तर पर परिक्षण होते हैं।
ऐसे बनते हैं SPG Commando
SPG एक ऐसा सुरक्षा विंग है जिसमें कोई डायरेक्ट भर्ती नहीं होती। इसमें उन्हीं कमांडोज की भर्ती होती है जो पहले से किसी अर्धसैनिक बल जैसे CRPF, CISF, SSB या ITBP में कार्यरत हों। चयन के बाद उन्हें खास प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें हथियारों की ट्रेनिंग, मार्शल आर्ट, बम डिफ्यूजिंग, गुप्त मिशन और मानसिक मजबूती जैसे विषय शामिल होते हैं।
ऐसा रहा अदासो कापेसा का सफर (Adaso Kapesa Success Story)
अदासो कापेसा मणिपुर के माओ नागा जनजाति से ताल्लुक रखती हैं। वह मणिपुर के सिनेपाटी जिले के एक छोटे से गांव काइबी से हैं। अपने शानदार ज्जबे और टेलेंट के दम पर उन्होंने उन्होंने SSB (सशस्त्र सीमा बल) जॉइन किया और पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) की 55वीं बटालियन में कार्यरत रहीं। यहीं से उनका सफर SPG तक पहुंचा। उन्होंने ना सिर्फ अपने साहस से बल्कि अनुशासन और मेहनत से खुद को साबित किया और भारत की पहली महिला SPG Commando होने का गौरव हासिल किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!