TRENDING TAGS :
जयपुर में बड़ा हादसा, 16 फीट नीचे गिरी कार, 7 की मौत, मासूम बच्चे भी शामिल
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में दर्दनाक हादसा, हरिद्वार से लौट रही कार अंडरपास में डूब गई। हादसे में 7 लोगों की मौत, जिनमें 14 महीने और 3 साल का बच्चा भी शामिल।
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा शिवदासपुर थाना क्षेत्र के प्रहलादपुरा गांव के पास रविवार को हुआ। यहां यात्रियों से भरी एक कार हरिद्वार से आ रही थी, जो डिवाइडर से टकराकर 16 फीट नीचे गिर गई। यह कार जहां गिरी वहां अंडरपास था, जो बारिश की वजह से पूरी तरह से भरा हुआ था। इसके कारण कार पूरी तरह से पानी में डूब गई और हादसे में सात लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में 14 महीने का मासूम और तीन साल का बच्चा भी शामिल
शिवदासपुरा थाना प्रभारी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों में सांगानेर के वाटिका निवासी टैक्सी चालक रामराज वैष्णव, केकड़ी निवासी मधु, उसकी पत्नी और 14 महीने का बेटा रुद्र, इसके अलावा कालूराम, उसकी पत्नी सीमा, बेटा रोहित और तीन वर्षीय पौत्र गजराज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कालूराम अपने पिता के निधन के बाद उनकी अस्थियों का विसर्जन करने हरिद्वार गया था। यहां से लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे पूरे परिवार में मातम पसर गया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला और सभी शवों को मुर्दाघर में भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!