TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में जर्जर मकान का हिस्सा ढहा, पांच बाइक मलबे में दबीं
Lucknow News: लखनऊ में जर्जर मकान गिरा, मलबे में 5 बाइकें दबीं, बड़ा हादसा टला
Lucknow building collapse
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के रकाबगंज इलाके में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। खजुवा दुर्गा काली मंदिर के पास जर्जर मकान अचानक ढह गया। जिसके मलबे में पांच मोटरसाइकिलें दब गईं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। नगर निगम ने मौके पर मकान के बाकी हिस्से को भी तुरंत गिराया जाने लगा है।
काफी समय से जर्जर था घर
यह घटना वार्ड संख्या 61 तिलकनगर कुंदरी रकाबगंज में हुई। स्थानीय पार्षद राजीव बाजपेयी ने बताया कि मकान काफी समय से जर्जर हालत में था, इसे गिराने के लिए कई बार नगर निगम को सूचित किया गया था। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले अपर नगर आयुक्त अरुण गुप्ता ने मकान का निरीक्षण किया था। मैं इस घटना से ठीक 5 मिनट पहले गुजरा था। उसके तुरंत बाद ही मुझे मकान गिरने की खबर मिली।
नोटिस देकर जिम्मेदारी पूरी
स्थानीय लोगों के अनुसार नगर निगम ने मामले में केवल नोटिस देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसी अनदेखी का नतीजा आज का हादसा है। इस घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी एक्सईएन संजीव प्रधान और जेई उमेश पाल सहित मौके पर पहुंचे। फिलहाल मलबे को हटाने का काम जारी है ताकि सड़क को यातायात के लिए खोला जा सके। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बाइक निकालने का काम
इस मलबे में फंसी मोटरसाइकिलों को निकालने का काम भी किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों से अपील कर कहा कि वे जर्जर मकान के बचे हुए हिस्से को भी गिरा दें, क्योंकि यह अभी भी खतरनाक स्थिति में लटका हुआ है और कभी भी गिर सकता है। इस घटना ने एक बार फिर शहर की जर्जर इमारतों की समस्या को उजागर कर दिया है, जो अक्सर अनदेखी और लापरवाही का शिकार होती हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!