TRENDING TAGS :
लखनऊ में तहसीलदार ने किसान को पीटा, सिविल अस्पताल से पीजीआई कर दिया गया रेफर
Lucknow News: वार्ड के पार्षद राजेश कुमार के अनुसार राम मिलन ने नायब तहसीलदार से भूसा निकालने के लिए मोहलत मांगी थी। इसी बात पर तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव को गुस्सा आ गया, उन्होंने किसान की पिटाई कर दी।
Lucknow News: शहर के सुशांत गोल्फ सिटी थाना के मस्तेमऊ गांव में तहसीलदार ने एक किसान को पीट दिया। इस पिटाई से किसान घायल हो गया। उसके कान से खून निकलने लगा। परिजनों ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसको पीजीआई रेफर कर दिया गया है। यहां घटना नगर निगम टीम के अतिक्रमण हटाने के दौरान घटी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और अभद्रता के आरोप लगाए हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा
नगर निगम जोन-4 की टीम नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव के साथ मोहनलालगंज के साथ मस्तेमऊ गांव पहुंची थी। वहां सरकारी जमीन पर से अवैध कब्जे को हटाया जाना था। यह जमीन खसरा नंबर 868 में दर्ज है, जो खाद गड्ढा है। इसका कुल क्षेत्रफल 0.152 हेक्टेयर है। जमीन के लगभग 3000 वर्ग फुट हिस्से पर अस्थायी रूप से अवैध कब्जा था। नगर निगम प्रशासन के अनुसार वह सोमवार को बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।
मोहलत मांगने पर गुस्साए तहसीलदार
किसान राम मिलन और उनके परिवार ने विरोध किया। उनके साथ अभद्रता करने लगे। खरगापुर सरसंवा वार्ड के पार्षद राजेश कुमार के अनुसार राम मिलन ने नायब तहसीलदार से भूसा निकालने के लिए मोहलत मांगी थी, क्योंकि किसान बारिश के मौसम में भूसा सुरक्षित स्थान पर लेकर जाना चाहता था। इसी बात पर तहसीलदार रत्नेश को गुस्सा आ गया, उन्होंने राम मिलन को पीट दिया। इस पिटाई से घायल किसान राम मिलन के कान से खून निकलने लगा।
डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर किया
उसके बाद परिजन तुरंत घायल किसान को पहले गोसाईगंज सीएचसी और फिर सिविल अस्पताल ले गए। जहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने पीजीआई रेफर कर दिया है। जहां किसान का उपचार जारी है। पार्षद राजेश कुमार के अनुसार राम मिलन के परिवार के पास नवाबों के समय के जमीन के कागजात हैं, वे तीन पीढ़ियों से जमीन पर रह रहे हैं। वहीं नगर निगम प्रशासन की तरफ से अवैध कब्जा की सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!