TRENDING TAGS :
जोधपुर में भयंकर सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराया श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर, 18 की मौत कई घायल
Jodhpur Phalodi bus accident: राजस्थान के जोधपुर जिले के फलोदी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर से टकरा गई। इस भीषण टक्कर में 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। हादसे ने पूरे इलाके में मातम फैला दिया है।
Jodhpur Phalodi bus accident: राजस्थान का फलोदी जिला रविवार देर शाम एक भीषण और हृदय विदारक हादसे का गवाह बना, जिसने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। यह दुर्घटना फलोदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर हुई। जोधपुर के सूरसागर निवासी 18 श्रद्धालु बीकानेर स्थित प्रसिद्ध कोलायत मंदिर के दर्शन करके अपने घर लौट रहे थे, तभी हनुमान सागर चौराहे के पास उनकी तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर अचानक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक धार्मिक यात्रा का अंत इस तरह दर्दनाक हादसे के साथ होगा, इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी।
चकनाचूर हुआ टेंपो ट्रैवलर: रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर
फलोदी के पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि टेंपो ट्रैवलर पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। फलोदी के डीएसपी अचलसिंह देवड़ा ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए थे, और कई शव सीटों तथा लोहे के मलबे में बुरी तरह फंसे हुए थे। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मृतकों के शवों को निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फलोदी थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि सभी मृतक और घायल जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के रहने वाले थे और वे परिवार सहित कोलायत दर्शन कर लौट रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, SDRF और राहत दल मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
ग्रीन कॉरिडोर से जोधपुर रेफर: प्रशासन हुआ एक्टिव
हादसे के तुरंत बाद, तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को ओसियां अस्पताल भेजा गया। उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए, प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत ग्रीन कॉरिडोर बनाया और उन्हें आगे के इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया। जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश माथुर भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि टेंपो ट्रैवलर की तेज गति और कम दृश्यता (Visibility) के कारण ड्राइवर सड़क के किनारे खड़े ट्रक को देख नहीं पाया, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि हादसे की वास्तविक वजहों का पता चल सके।
मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया शोक
इस भीषण सड़क हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें।"
फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 2, 2025
जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें…
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "मुझे पटना में अभी समाचार मिला है कि फलोदी के मतोड़ा में सड़क हादसे में 15 लोगों की मृत्यु हुई है। यह सुनकर मन बेहद दुखी है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं उनके परिजनों को हिम्मत देने तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।" इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के उपायों पर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं।
मुझे पटना में अभी समाचार मिला है कि फलोदी के मतोडा में सड़क हादसे में 15 लोगों की मृत्यु हुई है। यह सुनकर मन बेहद दुखी है। मैं ईश्वर से सभी दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं उनके परिजनों को हिम्मत देने तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 2, 2025
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


