TRENDING TAGS :
महुआ महिला विरोधी! कोलकाता रेप केस को लेकर TMC सांसद ने लांघी मर्यादा, बोले- हनीमून से लौटते ही अब...
Mahua Moitra vs Kalyan Banerjee: कोलकाता गैंगरेप मामला में अब टीएमसी सांसदों के बीच राजनीतिक बयानबाजी से निकलकर व्यक्तिगत कीचड़ उछाल तक पहुंच गया है।
TMC Leaders Controversy on Gangrape Case: कोलकाता के लॉ कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप की दरिंदगी ने न सिर्फ समाज को हिला दिया, बल्कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं को एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलने पर भी मजबूर कर दिया है। अब ये मामला राजनीतिक बयानबाजी से निकलकर व्यक्तिगत कीचड़ उछाल तक पहुंच गया है।
पहले गैंगरेप पर गैरजिम्मेदार बयान, अब महिला सांसद पर निजी हमला
TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कोलकाता गैंगरेप केस पर बेतुका बयान देते हुए कहा था, "अगर दोस्त ही दोस्त का रेप करे, तो सरकार क्या कर सकती है?"
हालांकि, सांसद कल्याण बनर्जी के इस बेहूदे बयान से पार्टी ने खुद को अलग कर लिया, लेकिन महुआ मोइत्रा ने बिना नाम लिए ही कल्याण की सोच को "महिला विरोधी" बता दिया। इसके बाद अब कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर सीधा पलटवार किया है। वो भी ऐसा कि सियासत की मर्यादा तार-तार हो गई।
कल्याण ने महुआ पर किया निजी हमला
कल्याण ने महुआ पर निजी हमला करते हुए कहा कि महुआ खुद महिला विरोधी हैं, 40 साल की शादी तोड़कर 65 साल के मर्द से शादी की। उन्होंने आगे कहा, “महुआ हनीमून से लौटी हैं और मुझसे लड़ रही हैं। वो मुझे महिला विरोधी कहती हैं, लेकिन खुद क्या हैं? उन्होंने 40 साल पुरानी शादी तोड़ दी और एक बुजुर्ग से विवाह कर लिया। उन्होंने दूसरी महिला के जीवन को तोड़ डाला।"
इतना ही नहीं, कल्याण ने उन्हें "पैसे कमाने वाली नेता" बताते हुए आरोप लगाया कि वो महिला नेताओं को दबाने का काम करती हैं और TMC में सिर्फ अपना भविष्य चमकाने आई हैं। आपको बता दें कि महुआ मोइत्रा ने हाल ही में BJD नेता पिनाकी मिश्रा से शादी की है।
गैंगरेप पर शर्मनाक बयान ने उठाए सवाल
इस पूरी राजनीतिक तकरार की जड़ कोलकाता गैंगरेप पर कल्याण बनर्जी का वो बयान है, जिसने सबको नाराज कर दिया था। उन्होंने कहा था, “अगर कोई दोस्त ही अपने दोस्त के साथ बलात्कार करे, तो पुलिस क्या कर सकती है? क्या स्कूल-कॉलेज में पुलिस तैनात होगी?” पार्टी ने इस बयान से फौरन किनारा कर लिया और कहा कि यह उनकी "निजी राय" है। मगर तब तक मामला गरमा चुका था।
क्या है कोलकाता गैंगरेप मामला?
25 जून को कोलकाता लॉ कॉलेज में एक 24 वर्षीय छात्रा को पहले मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, फिर गार्ड रूम में घसीटकर गैंगरेप किया गया। इसमें मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, जो TMC की छात्र इकाई से जुड़ा है, और उसके दो साथी – जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी ने इस दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया। CCTV फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट से रेप की पुष्टि हो चुकी है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। यह मामला अब कानून से आगे बढ़कर राजनीति का अखाड़ा बन गया है, जहां नेताओं की ज़ुबान पीड़िता के घावों पर नमक बनकर गिर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!