×

Lakhimpur Kheri News: नौरंगाबाद ITI रिश्वत मामला: परिजन कार्रवाई से पीछे हटे, प्रशासन की जांच अब भी जारी

Lakhimpur Kheri News: एसडीएम ने साफ किया, "मामला बच्चों के भविष्य और भ्रष्टाचार से जुड़ा है, इसलिए जांच रुकेगी नहीं।" आरोपी प्रशिक्षकों ने इसे "गलतफहमी" बताते हुए आरोपों से इनकार किया, लेकिन रिश्वत की रकम को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

Sharad Awasthi
Published on: 28 Jun 2025 10:07 PM IST
Naurangabad ITI bribery case: Relatives withdraw from action, administration probe still going on
X

 नौरंगाबाद ITI रिश्वत मामला: परिजन कार्रवाई से पीछे हटे, प्रशासन की जांच अब भी जारी (Photo- Newstrack)

Lakhimpur Kheri News: सिंगाही नौरंगाबाद स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में रिश्वतखोरी के आरोपों को लेकर उठे विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। जहां एक ओर शिकायत करने वाली छात्राओं के परिजनों ने कार्यवाही वापस लेने का शपथ-पत्र दाखिल किया है, वहीं प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जांच अभी बंद नहीं होगी।

प्रैक्टिकल के नाम पर रिश्वत

घटना 23 जून की है जब ग्राम पंचायत मांझा के पूर्व प्रधान संतोष भार्गव की भतीजी संजना राज, सरोजनी और आकांक्षा मौर्य, जो ITI में फैशन डिजाइनिंग की छात्राएं हैं, रोते हुए एसडीएम निघासन राजीव निगम के पास पहुंचीं। उन्होंने प्रशिक्षकों हरिकिशन सिंह व अंशिका पर प्रैक्टिकल के नाम पर ढाई हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया।

शिकायत के बाद एसडीएम राजीव निगम ने तत्काल संस्थान पहुंचकर रजिस्टर जब्त किए और सभी पक्षों से पूछताछ की। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच की बात कही थी। लेकिन पांच दिन बाद ही छात्राओं के परिजन एसडीएम कार्यालय पहुंचे और कार्यवाही न करने की अपील करते हुए शपथ-पत्र दिया।

प्रशिक्षकों ने दी सफाई

हालांकि, एसडीएम ने साफ किया, "मामला बच्चों के भविष्य और भ्रष्टाचार से जुड़ा है, इसलिए जांच रुकेगी नहीं।" आरोपी प्रशिक्षकों ने इसे "गलतफहमी" बताते हुए आरोपों से इनकार किया, लेकिन रिश्वत की रकम को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

संस्थान के प्रधानाचार्य शोभित गंगवार ने बताया कि मामले में उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर दी गई है और अब किसी भी प्रकार का समझौता मान्य नहीं होगा।

अब देखने की बात होगी कि हाई लेवल जांच में सच सामने आता है या मामला दबा दिया जाता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story