TRENDING TAGS :
सीएम मोहन यादव बाल-बाल बचे, हॉट एयर बैलून में लगी आग, बड़ा हादसा टला
CM Mohan Yadav Hot Air Balloon Fire: मंदसौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव एक बड़े हादसे से बाल-बाल बचे।
CM Mohan Yadav Hot Air Balloon Fire
CM Mohan Yadav Hot Air Balloon Fire: मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शनिवार की सुबह प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट में मौजूद थे। उन्होंने सुबह-सुबह बोटिंग का आनंद लिया और फिर वह मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता के साथ हॉट एयर बैलून की सैर करने वाले थे। लेकिन उड़ान भरने से महज कुछ ही देर पहले हॉट एयर बैलून में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे मुख्यमंत्री को एक बड़े हादसे से बचा लिया गया।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, घटना उस समय हुई जब बैलून को उड़ाने के लिए उसमें हवा भरी जा रही थी। इसी दौरान अचानक उसके निचले हिस्से में आग लग गई। ठीक उसी समय मुख्यमंत्री बैलून के नीचे खड़े थे। अगर सुरक्षा टीम कुछ देर भी करती, तो स्थिति खतरनाक हो सकती थी। मौके पर मौजूद गार्ड्स ने ट्रॉली को मजबूती से थामा और कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
हवा की रफ्तार बनी हादसे की वजह
हॉट एयर बैलून एक्सपर्ट्स के मुताबिक, उड़ान के लिए हवा की रफ्तार बेहद कम होनी चाहिए। आमतौर पर सुबह 6 से 7:30 बजे के बीच हवा शांत रहती है, लेकिन उस समय गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इसी वजह से बैलून ऊपर नहीं जा पाया। इस बीच जब उसमें हवा भरी जा रही थी, तो तेज हवा के कारण बैलून झुक गया और उसके निचले हिस्से में आग लग गई। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री का हॉट एयर बैलून सफर रद्द कर दिया गया।
घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पर्यटकों के लिए गांधीसागर की खूबसूरती पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “गांधीसागर किसी महासागर से कम नहीं है। यहां वन्यजीव संपदा और प्राकृतिक सौंदर्य दोनों ही अद्भुत हैं। मैं रात यहीं रुका और वॉटर एक्टिविटीज का अनुभव किया। यह जगह पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं। जब अपने देश में इतनी धरोहरें और सुंदर स्थल मौजूद हैं तो विदेश जाने की क्या जरूरत है।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!