TRENDING TAGS :
Gujarat: पावागढ़ रोपवे हादसे में ट्रॉली गिरने से 6 की मौत, निर्माण सामग्री ले जाते वक्त टूटा केबल
पावागढ़ रोपवे हादसे में निर्माण सामग्री ले जा रही ट्रॉली के गिरने से 6 लोगों की मौत, केबल टूटने से हुआ हादसा, राहत कार्य जारी।
गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ी मंदिर में रोपवे के लिए निर्माण सामग्री ले जा रही एक ट्रॉली के शनिवार को टूट जाने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह हादसा तब हुआ जब कार्गो रोपवे का एक केबल तार टूट गया, जिससे ट्रॉली गिर गई।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पंचमहल के डीएसपी हर्ष दुधात ने बताया कि पावागढ़ में रोपवे के लिए निर्माण सामग्री ले जा रही एक ट्रॉली के टूट जाने से छह लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस और दमकल की टीमें बचाव और राहत अभियान चला रही हैं।
लगभग 800 मीटर की ऊँचाई पर स्थित इस मंदिर तक लगभग 2,000 सीढ़ियाँ चढ़कर या केबल कार के ज़रिए पहुँचा जा सकता है। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण जनता के उपयोग के लिए बनाया गया रोपवे सुबह से ही बंद था। चंपानेर से तीन चरणों में उभरती पावागढ़ पहाड़ी 1,471 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। इसके शिखर पर देवी काली को समर्पित एक मंदिर है जहाँ हर साल लगभग 25 लाख पर्यटक आते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



