TRENDING TAGS :
Kapil Sharma के साथ उसी वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज है प्रसिद्ध शिक्षक Rk Srivastav का भी नाम
RK Srivastava World Book of Records: वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन से सम्मानित होने के बाद आर के श्रीवास्तव ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि, वो सही मायने में 'मैथेमैटिक्स गुरु' हैं।
RK Srivastava World Book of Records
RK Srivastava World Book of Records: पटना के आर के श्रीवास्तव का नाम 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' लंदन में दर्ज हो चुका है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन से सम्मानित होने के बाद आर के श्रीवास्तव ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि, वो सही मायने में 'मैथेमैटिक्स गुरु' हैं। आर के श्रीवास्तव का नाम 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' द्वारा प्रकाशित किताब में दर्ज किया गया है, किताब में यह जिक्र किया गया है कि आर के श्रीवास्तव ने पाइथागोरस थ्योरम को क्लासरूम प्रोग्राम में 52 अलग-अलग तरीके से बिना रुके सिद्ध करके दिखाया है।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के संरक्षक ब्रिटिश पार्लियामेंट के सांसद रहे वीरेंद्र शर्मा ने आरके श्रीवास्तव को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दिया। बिहार के एक छोटे से जगह विक्रमगंज रोहतास में जन्मे आरके श्रीवास्तव(रजनी कांत श्रीवास्तव)के संघर्ष की कहानी प्रेरणादायक है। 1 रु गुरु दक्षिणा में पढ़ाने वाले लोकप्रिय शिक्षक आरके श्रीवास्तव का जीवन ऐसा ही एक प्रकाश स्तंभ है, जिसने ग़रीबी के अंधेरों को मात देकर न केवल अपने सपनों को साकार किया बल्कि सैकड़ों से अधिक जरूरतमंद छात्रों को भी नए जीवन की दिशा दी।
वर्ष 2025 के आंकड़े के अनुसार आरके श्रीवास्तव अभी तक 950 से अधिक आर्थिक रूप के गरीब स्टूडेंट्स को इंजीनियर बना चुके है। IITIAN बनाने वाले युवा शिक्षक आर के श्रीवास्तव को पाइथागोरस थ्योरम को सिद्ध करने के लिए ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस लंदन’ में नाम दर्ज हो चुका है। राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से भी सम्मान एवं आशीर्वाद इस प्रसिद्ध शिक्षक को मिल चुका है। राष्ट्रपति के साथ आरके श्रीवास्तव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
नाइट क्लासेज अभियान बना देश में चर्चा का विषय...
इससे पहले भी नाईट क्लास के लिए आरके श्रीवास्तव का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स मे दर्ज हो चुका है। अभी तक 579 क्लास से अधिक बार पूरे रात लगातार 12 घंटे शिक्षा देने के कारण आरके श्रीवास्तव का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज हो चुका है। सेल्फ स्टडी के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए इनके द्वारा चलाया जा रहा नाइट क्लासेज अभियान देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। शुरू में तो कोई भी सोचने पर मजबूर हो जा रहा की कैसे कोई शिक्षक पूरे रात लगातार 12 घंटे तक स्टूडेंट्स को पढ़ाई में एन्जॉय कराते हुये पढा सकता है। परंतु यह संभव हो रहा है। आरके श्रीवास्तव ने शिक्षा में एक नया मॉडल लाकर यह दिखा दिया की लगातार 12 घंटे पूरे एंजॉय के साथ पढाया जा सकता है। बस उसके लिये वैसे शिक्षक चाहिये जिनके पढाने का तरीका जादूई हो।
आरके श्रीवास्तव के पढाने का तरीका को बहुत सारी संस्थाएँ रिसर्च कर रही हैं की कैसे कोई पूरी रात लगातार 12 घंटे स्टूडेंट्स को खुश करते हुए शिक्षा दे सकता है।
नि:शुल्क नाइट क्लासेज अभियान पूरे देश में चर्चा का विषय है । इस क्लास को देखने और उनका शैक्षणिक कार्यशैली को समझने के लिये कई विद्वान उनका क्लास को देखने और समझने आते है कि कैसे कोई छोटे, बड़े किसी उम्र के बच्चे को पूरे एंजॉय कराते हुए लगातार 12 घंटे पढ़ा सकता है। सबसे बड़ी बात हमेशा यह सुनने को मिलता है कि पढ़ाई में स्टूडेंट्स इतने लग्न हो जाते है कि उन्हें यह पता भी नहीं चलता कि कैसे रात से सुबह हो गया। यह तभी संभव है जब शिक्षक का पढ़ाने का तरीका अद्भुत हो।
कपिल शर्मा का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज........
आपको बता दें कि आरके श्रीवास्तव के अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा का नाम भी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन में दर्ज हो चुका है। सबसे अधिक देखे जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडी शो हेतु कपिल शर्मा को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन का सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुका है। अब बिहार के आरके श्रीवास्तव को उनके शैक्षणिक कार्यशैली हेतु वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स लंदन ने सम्मानित किया जा चुका है।
बचपन का फैसला ने बनाया समाज का रियल हीरो...
आर के श्रीवास्तव ने बचपन में है फैसला लिया था कि कोई बच्चा पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं छोड़ेगा। आज उसी सोच के कारण आर्थिक रूप से गरीब स्टूडेंट्स को इंजीनियर बनाने के लिए आरके श्रीवास्तव ने खुद को समर्पित कर दिया। आज उसी का नतीजा है कि आर के श्रीवास्तव देश ही नहीं दुनिया के कोने-कोने में लोगों के बीच मैथेमैटिक्स गुरु के नाम से जाने जाते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!