ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को क्या सच में पहले से पता था? विदेश सचिव ने कर दिया क्लियर

MEA on Rahul Gandhi Question: पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पहले से जानकारी मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है। अब इसकी सच्चाई विदेश सचिव ने बता दी है।

Gausiya Bano
Published on: 19 May 2025 7:58 PM IST (Updated on: 19 May 2025 9:18 PM IST)
MEA on rahul Gandhi Question about pakistan pre information about operation sindoor
X

MEA on Rahul Gandhi Question: पिछले कुछ दिनों से यह सवाल उठ रहा है कि आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को पहले से जानकारी थी। इस मामले में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पिछले दो दिनों से जवाब मांगते हुए इसे अपराध बता रहे हैं। अब बढ़ते विवाद को देखते हुए संसदीय समिति की बैठक में इस मुद्दे पर बातचीत हुई, जिसके बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सब कुछ क्लियर कर दिया है।

विदेश सचिव ने क्या कहा?

संसद की विदेश मंत्रालय से संबंधित समिति में चर्चा के दौरान राहुल गांधी की तरफ से शेयर किए गए विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर चर्चा हुई। इस मामले में राहुल गांधी की प्रतिक्रिया का खंडन करते हुए कहा गया कि विदेश मंत्री के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, विदेश सचिव ने कहा कि विदेश मंत्री जयशंकर के बयान को पूरी तरह से गलत दिखाया गया। असल में जयशंकर ने कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद शुरुआती चरण में पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। यानी भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के पहले चरण के बाद पाकिस्तान को सूचना दी थी कि सिर्फ पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया था। विदेश मंत्री के बयान को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है और तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कही थी ये बात

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को मैसेज भेजा था कि हम आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करने जा रहे हैं, हम सेना पर हमला नहीं कर रहे हैं। इसलिए सेना के पास इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करने का ऑपशन है, लेकिन उन्होंने इस सलाह को नहीं मानने का फैसला किया।'

राहुल गांधी ने 17 मई को जयशंकर के इसी वीडियो को शेयर करते हुए सवाल पूछे थे। उन्होंने कहा था कि हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को इसकी जानकारी दे देना अपराध था। विदेश मंत्री ने इसे सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि भारत सरकार ने ऐसा किया। मैं पूछना चाहता हूं कि इसे किसने अधिकृत किया और इसकी वजह से हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?

राहुल गांधी को जब इस सवाल का जवाब नहीं मिला तो उन्होंने आज 19 मई को दोबारा अपने ट्वीट को रिपोस्ट करते हुए सवाल पूछा। उन्होंने लिखा, 'विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी सिर्फ बयानबाजी नहीं- यह निंदनीय है, इसलिए मैं दोबारा पूछूंगा कि हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पहले से पता था? यह कोई चूक नहीं थी, यह एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का पूरा हक है।'

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story