मीरा-भयंदर पुलिस ने तेलंगाना में ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 32 हजार लीटर रॉ एमडी ड्रग्स बरामद

मीरा-भयंदर पुलिस ने तेलंगाना में एक विशाल ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहां से 32 हजार लीटर रॉ एमडी ड्रग्स बरामद हुए हैं। इस कार्रवाई में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Harsh Sharma
Published on: 6 Sept 2025 8:22 AM IST (Updated on: 6 Sept 2025 3:01 PM IST)
मीरा-भयंदर पुलिस ने तेलंगाना में ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 32 हजार लीटर रॉ एमडी ड्रग्स बरामद
X

Telangana Drug factory: मीरा-भयंदर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तेलंगाना में एक बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस छापे के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री से लगभग 32 हजार लीटर रॉ एमडी ड्रग्स बरामद किए हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है।

13 आरोपियों की गिरफ्तारी

इस बड़ी कार्रवाई में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला महज 200 ग्राम ड्रग्स की बरामदगी से शुरू हुआ था, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये थी। लेकिन पुलिस ने मामले की गहराई में जांच करते हुए एक बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का पता लगाया। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का कनेक्शन सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों तक फैला हुआ है। पकड़ी गई ड्रग्स और फैक्ट्री से मिले केमिकल्स को जब्त कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। मीरा-भयंदर पुलिस के लिए यह कार्रवाई ड्रग्स माफिया के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!