TRENDING TAGS :
Lucknow News: Luxury Scorpio में छिपाकर लाते थे गांजा! यूपी STF और लखनऊ पुलिस ने दबोचा तस्कर, 40 लाख का माल जब्त
Lucknow News: लखनऊ में नगराम पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का खुलासा हुआ है। स्कॉर्पियो गाड़ी से 156.6 किलो गांजा (कीमत 40 लाख) बरामद किया गया। आरोपी शिवम यादव गिरफ्तार, जबकि उसका साथी सूरज सिंह फरार है। पुलिस NDPS एक्ट में कार्रवाई कर रही है और गैंग के नेटवर्क की जांच जारी है।
Huge Ganja Smuggling Racket Busted UP STF in Lucknow Police 156 Kg Recovered from Scorpio
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे मादक पदार्थों की तस्करी के खेल का पर्दाफाश करने के लिए यूपी पुलिस के साथ साथ यूपी STF की टीम भी जुटी हुई है, ऐसे में बीते कुछ दिनों से पुलिस की ओर से हो रही छापेमारी के बीच भारी मात्रा में मादक पदार्थ की बरामदगी के साथ शातिर तस्करों की धड़पकड़ भी तेज हो गयी है। इसी कार्रवाई के बीच सोमवार को लखनऊ में नशे के नेटवर्क पर पुलिस ने एक और बड़ा वार किया है। नगराम थाना और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के शातिर सदस्य शिवम यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध गांजा लाकर लखनऊ और आसपास के जिलों में ऊंचे दामों पर बेचता था। पकड़े गए आरोपी के पास से डेढ़ क्विंटल (156.6 किलो) गांजा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है। उसका साथी सूरज सिंह मौके से फरार हो गया है, जो पहले से कई गंभीर मामलों में वांछित है। पुलिस ने NDPS एक्ट में केस दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
स्कार्पियो में 40 लाख का 156.6 किलो गांजा बरामद
बताया जाता है कि नगराम पुलिस और STF की संयुक्त टीम को मैनुअल व टेक्निकल इनपुट मिला कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में भारी मात्रा में गांजा तस्करी की जा रही है। टीम ने पटवा खेड़ा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान गाड़ी को रोका तो ड्राइवर सीट पर बैठा युवक झाड़ियों में कूदकर फरार हो गया। बगल की सीट पर बैठे शिवम यादव को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। गाड़ी की तलाशी में 8 बोरियों में 77 पैकेट में कुल 156.6 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 40 लाख है। गाड़ी नंबर UP32MA7958 को भी जब्त कर लिया गया है।
जेल में हुई थी तस्करी का नेटवर्क फैलाने की शुरुआत
गिरफ्तार अभियुक्त शिवम यादव ने पूछताछ में बताया कि वह और सूरज सिंह पहली बार 2022 में लखनऊ जेल में मिले थे। जेल से छूटने के बाद दोनों ने मिलकर गांजा तस्करी का नेटवर्क खड़ा किया। दोनों आंध्र प्रदेश और उड़ीसा से सस्ता गांजा खरीदकर उसे लखनऊ स्थित पोल्ट्री फॉर्म में छिपाकर रखते थे। बाद में इसे आस-पास के जिलों में ऊंचे दाम पर बेचते थे। पुलिस से बचने के लिए ये लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करते थे ताकि शक न हो। शिवम का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें NDPS एक्ट और धोखाधड़ी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं फरार सूरज सिंह पर भी लखनऊ और सुल्तानपुर में आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं।
पुलिस का ऑपरेशन जारी, गैंग पर शिकंजा कसने की तैयारी
यूपी एसटीएफ और नगराम पुलिस की यह कार्रवाई अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क पर बड़ा हमला मानी जा रही है। पुलिस अब फरार आरोपी सूरज सिंह की तलाश में दबिशें दे रही है। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि गिरोह के पीछे और कौन लोग सक्रिय हैं, जो सप्लाई चैन चला रहे हैं। बरामद गांजा और वाहन को NDPS एक्ट की धाराओं में सीज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। STF सूत्रों के अनुसार यह गिरोह लंबे समय से उत्तर प्रदेश में गांजे की सप्लाई कर रहा था और बड़े पैमाने पर युवाओं को नशे की ओर धकेल रहा था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!