TRENDING TAGS :
रसोई से लेकर सड़कों तक… मोदी कैबिनेट ने रक्षाबंधन पर खोला खजाना, उज्ज्वला से तेल कंपनियों तक बरसे हजारों करोड़
Modi cabinet decisions: दिल्ली में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक ने देश के हर कोने तक राहत और विकास की बयार पहुंचाने का बिगुल बजा दिया।
Modi cabinet decisions: दिल्ली में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक ने देश के हर कोने तक राहत और विकास की बयार पहुंचाने का बिगुल बजा दिया। एक ही बैठक में 52,667 करोड़ रुपये के मेगा पैकेज को मंजूरी देकर सरकार ने साफ संदेश दे दिया कि आने वाले महीनों में जनता को महंगाई से लेकर बुनियादी ढांचे तक हर मोर्चे पर राहत महसूस होगी।
उज्ज्वला योजना में फिर से खुशियों की लौ
महंगाई की मार झेल रही रसोईघरों में अब फिर से चूल्हा आराम से जलेगा। कैबिनेट ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए 12,060 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसका मतलब है कि गरीब और जरूरतमंद परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर के दामों में सीधी राहत मिलेगी। सरकार का दावा है कि इससे लाखों महिलाओं के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौटेगी।
तेल कंपनियों को मिला 30,000 करोड़ का संजीवनी पैकेज
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रस्ताव पर तीन सरकारी तेल कंपनियों IOCL, BPCL और HPCL को घरेलू एलपीजी पर हुए घाटे की भरपाई के लिए 30,000 करोड़ रुपये का मुआवजा मंजूर किया गया। यह रकम 12 किश्तों में दी जाएगी, ताकि कंपनियां उपभोक्ताओं को बिना बोझ बढ़ाए गैस उपलब्ध करा सकें।
शिक्षा और बुनियादी ढांचे पर भी जोर
देश के तकनीकी संस्थानों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 4,200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इससे इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और उच्च शिक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिक सुविधाएं और बेहतर माहौल मिलेगा।
पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में विकास की नई लकीरें
असम और त्रिपुरा के लिए 4,250 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज स्वीकृत किया गया, जो इन राज्यों के बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य और शिक्षा को नई ऊंचाई देगा। वहीं, दक्षिण भारत में मरक्कनम–पुडुचेरी फोर-लेन हाईवे के निर्माण और विकास के लिए 2,157 करोड़ रुपये का निवेश मंजूर हुआ है, जिससे यात्रा सुगम और व्यापार तेज़ होगा। कुल मिलाकर, इस कैबिनेट मीटिंग ने सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों को नई उड़ान दी है रसोई की महक से लेकर सड़कों की रफ्तार तक हर दिशा में बदलाव की गूंज सुनाई देने वाली है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!