TRENDING TAGS :
जब निरहुआ ने मुस्लिम...खेसारी को 'यदुमुल्ला' कहने के बाद भोजपुरी एक्टर की थू-थू, पुराना वीडियो वायरल
Nirahua Old Video: खेसारी लाल यादव को ‘यदुमुल्ला’ कहने के बाद अब लोग निरहुआ के मुस्लिम गेटअप वाले वीडियो पर जमकर तंज कस रहे हैं। वीडियो के बाद निरहुआ की सोशल मीडिया पर जबरदस्त थू-थू हो रही है।
Nirahua Old Video Amid Yadumulla Remark: बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं के एक-दूसरे पर बयानबाजी लगातार चल रही है। ऐसा ही कुछ छपरा से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव और आजमगढ़ के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव के बीच देखने को मिला। निरहुआ ने खेसारी को यदुमुल्ला कहा, जिसके बाद उन्होंने जबरदस्त पलटवार किया। हालांकि, इन सबके बीच निरहुआ का एक पुराना वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसकी वजह से यूजर्स निरहुआ को काफी नेगेटिव कमेंट्स कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
जब पत्रकारों ने खेसारी ने निरहुआ द्वारा उन्हें यदुमुल्ला कहे जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि क्या मुसलमान हमारे भाई और देश के नागरिक नहीं हैं? जब से वो (निरहुआ) बीजेपी में गए हैं, तब से ऐसे हो गए हैं। उससे पहले वो अपनी फिल्मों में 6-7 बार मुस्लिम शख्स का रोल निभा चुके हैं। मैं दल बदलू नहीं हूं। मेरे लिए इंसान की जात मायने नहीं रखनी और मैं मंदिर-मस्जिद के साथ-साथ रोजगार भी चाहता हूं।
आपको बता दें कि दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने खेसारी पर कृष्णवंशी न होने का आरोप लगाया था और कहा था कि राम मंदिर का विरोध करने वाला कृष्ण का वंशज कैसे हो सकता है? यादव वंश श्री कृष्ण से जुड़ा है, लेकिन अगर कोई राम का विरोध करेगा तो वो कृष्णवंशी कैसे हो सकता है? ये तो यदुमुल्ला है।
निरहुआ का पुराना वीडियो वायरल
इस बयानबाजी के बाद अब निरहुआ का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खुद मुस्लिम लिबाज और अवतार में दिखाई दे रहे हैं। यहां तक की उन्होंने मुस्लिम टोपी भी पहनी हुई है। निरहुआ का ये मुस्लिम गेटअप देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया बहुरूपया यदुमुल्ला है। दूसरे यूजर ने लिखा, चुनाव क्या क्या नहीं करा देता है.. चुनाव के वक्त नेता जनता के कदमों में... चुनाव के बाद जनता नेता के कदमों के नीचे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


