वोटिंग के दिन हिसाब कीजिएगा..., Neha Singh Rathore ने आखिर किस पर कसा तंज

Neha Singh Rathore News: नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि देशभर में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचार में इनका भी सहयोग है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 10 Oct 2025 2:14 PM IST
Neha Singh Rathore
X

Neha Singh Rathore

Neha Singh Rathore News: बिहार में विधानसभा चुनाव के ऐलान हो जाने के बाद से ही सरगर्मियां बढ़ गयी हैं। हर राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने भी बिहार विधानसभा चुनाव और खांसी की जहरीला दवा के चलते हुई मौतों को लेकर करारा हमला किया है। यूं तो नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राजनीतिक बयानबाजी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं।

इस बार उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि देशभर में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचार में इनका भी सहयोग है। यह बात कभी भी मत भूलिएगा। वोटिंग वाले दिन हिसाब कीजिएगा। बशर्ते आपका दिया गया वोट चोरी न हो जाए। अपने पोस्ट में नेहा सिंह राठौर ने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन पोस्ट के नीचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगायी है। साथ ही ‘वोट चोरी’ की बात लिखकर उन्होंने एक तीर से कई निशाने लगाए हैं।

जहरीली दवा पर भी साधा था निशाना

भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने बीते दिनों देश में जहरीली दवा को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि खांसी की दवा से जहर निकलती है तो फिर इसके लिए सरकार जिम्मेदार क्यों नहीं है? अब तक सरकार के किसी मंत्री ने क्यों नहीं इस्तीफा दिया? उन्होंने अपने पोस्ट में सवालों की झड़ी ही लगा दी। उन्होंने आगे लिखा कि कुर्सी पर बैठे हुए लोग दवा कंपनियों से दलाली खाने के लिए हैं या फिर इसके लिए भी नेहरू ही जिम्मेदार हैं? आगे उन्होंने कटाक्ष भरे लहजे में लिखा कि ‘देख रहे हैं न बिहार वालों।’

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!