TRENDING TAGS :
Pak-Afghan War में भारत की एंट्री! सांसद प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं: अफगान से सीखें, मोदी सरकार-BCCI की लगाई क्लास
Priyanka Chaturvedi: अफगानिस्तान सीमा पर पाकिस्तान के एयरस्ट्राइक में तीन अफगान क्रिकेटरों की मौत के बाद शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीसीसीआई और भारत सरकार को अफगानिस्तान से सीख लेने की सलाह दी।
Priyanka Chaturvedi: एक तरफ अफगानिस्तान तालिबान और पाकिस्तान के बीच युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा, वहीं दूसरी तरफ भारत में भी राजनीति शुरू हो गई। शुक्रवार देर रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान सीमा पर एयरस्ट्राइक कर दी, जिसमें अफगान के तीन क्रिकेटरों की मौत हो गई, जिसके बाद तालिबान ने साफ कहा कि जब तक शांति नहीं तब तक क्रिकेट नहीं। यह कहते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया कि उसने ट्राई सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया।
अभी इसी मुद्दे पर भारत में भी चर्चा तेज हो गई। शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अफगानिस्तान से सीख लेने की सलाह दे दी है।
प्रियंका चतुर्वेदी का पोस्ट वायरल
प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, खेल के ऊपर देश को किस तरह प्राथमिकता दी जाती है, यह भारतीय बोर्ड और सरकार को अफगानिस्तान से सीखना चाहिए। प्रियंका ने कहा कि खेल केवल खेल नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा और सम्मान का भी प्रतीक होना चाहिए।
पाकिस्तानी शासन को कायरों का समूह बताया
प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने पोस्ट में पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “पाकिस्तानी शासन कायरों का समूह है, जो बेकसूर लोगों का खून बहाता है और सीमा पर पिट जाता है। उन पर लानत है।” उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज नहीं खेलने का निर्णय देखकर यह स्पष्ट हो गया कि खेल में देश की प्राथमिकता सबसे महत्वपूर्ण होनी चाहिए। प्रियंका ने बीसीसीआई और भारत सरकार से अपेक्षा जताई कि वे इस मामले से कुछ सीख लें।
प्रियंका चतुर्वेदी के इस बयान को हाल ही में बीते एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच के संदर्भ में देखा जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में कई राजनीतिक दल और लोग पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने के विरोध में थे। हालांकि सरकार ने विचार-विमर्श के बाद एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का निर्णय लिया। प्रियंका के बयान को इस निर्णय पर तंज के रूप में भी देखा जा रहा है।
पाकिस्तानी हवाई हमले में अफगान क्रिकेटर्स की मौत
प्रियंका के बयान के पीछे की घटना भी बेहद दर्दनाक है। अफगानिस्तान के सीमाई प्रांत पक्तिका में पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले में तीन अफगान क्रिकेटर्स समेत 10 लोगों की मौत हो गई। मृत खिलाड़ियों के नाम कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून बताए गए हैं। ये खिलाड़ी उरगुन से पक्तिका प्रांत के शाराना में एक दोस्ताना मैच में हिस्सा लेने गए थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!