TRENDING TAGS :
योगी की नगरी से निकला पाकिस्तानी जासूस! अब तक 8 जासूस गिरफ्तार, डॉक्टर, बिजनेसमैन और स्टूडेंट तक शामिल
ऑपरेशन सिंदूर के बाद खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से पकड़े गए आरोपियों में यूट्यूबर, छात्र, व्यापारी और सिक्योरिटी गार्ड शामिल हैं।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जब देशभर में भारतीय सेना की तारीफ हो रही थी, तभी खुफिया एजेंसियों और पुलिस ने एक बड़े जासूसी नेटवर्क का खुलासा किया है। देश के तीन राज्यों हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से कुल 8 लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और आरोपी पैसों के बदले संवेदनशील सूचनाएं दुश्मन देश को दे रहे थे।
हिसार से ट्रैवल व्लॉगर गिरफ्तार
हरियाणा के हिसार से मशहूर यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। Travel with JO नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली 33 वर्षीय ज्योति पर भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को देने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि वो पाकिस्तान हाई कमीशन के संपर्क में थीं और दो बार पाकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी हैं। बताया जा रहा है कि पाक खुफिया एजेंसियां उन्हें अपने लिए काम करने के लिए तैयार कर रही थीं।
फेसबुक पर हथियारों की तस्वीरें डालने वाला छात्र भी शामिल
पटियाला के खालसा कॉलेज में पढ़ने वाला 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह ढिल्लों भी गिरफ्तार हुआ है। उसे हरियाणा के कैथल से 12 मई को पकड़ा गया। देवेंद्र अक्सर फेसबुक पर हथियारों के साथ तस्वीरें डालता था। जांच में सामने आया कि वह नवंबर 2024 में पाकिस्तान गया था और वहां से लौटने के बाद उसने पटियाला के सैन्य अड्डे की जानकारी ISI को दी थी।
सिक्योरिटी गार्ड निकला पाक हैंडलर के संपर्क में
हरियाणा के पानीपत से नोमान इलाही नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जो सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। 24 वर्षीय नोमान उत्तर प्रदेश का निवासी है और जांच एजेंसियों के अनुसार वह ISI के एक हैंडलर के संपर्क में था। नोमान को सूचनाएं भेजने के बदले में पैसे मिलते थे। हरियाणा के नूंह जिले से 23 वर्षीय अरमान को 16 मई को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, हाल के भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान वह संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था। पुलिस के पास इसके पुख्ता सबूत भी हैं।
रामपुर का व्यापारी भी जासूसी में शामिल
उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी शहजाद को STF ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया। शहजाद व्यापार की आड़ में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी ISI को भेज रहा था। पुलिस का दावा है कि वह मसालों, कपड़ों और कॉस्मेटिक की तस्करी में भी शामिल था और कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है।
पंजाब से तीन और गिरफ्तारियां
पंजाब के जालंधर से मोहम्मद मुर्तजा अली को गुजरात पुलिस ने पकड़ा है। उसके पास से चार मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किए गए। वह खुद एक मोबाइल ऐप बनाकर ISI को जानकारी भेजता था। इसके अलावा पंजाब से गजाला और यामिन मोहम्मद को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों पर भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुटी हैं। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge