TRENDING TAGS :
पीएम मोदी और सिंगापुर के पीएम वोंग की मुलाकात, हुए कई ऐतिहासिक समझौते!
द्विपक्षीय बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत हुई और भविष्य के सहयोग को लेकर और कई ऐतिहासिक समझौते हुए।
PM Modi Lawrence Wong meeting
PM Modi Lawrence Wong meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 4 सितंबर यानी गुरुवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। वोंग ने पहली बार भारत का दौरा किया है और इसे दोनों देशों के रिश्तों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान द्विपक्षीय बैठक में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई और भविष्य के सहयोग को लेकर समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर भी किए गए।
वोंग पहली बार आये हैं भारत
सिंगापुर के प्रधानमंत्री का भारत का यह पहला भारत दौरा है। उनकी इस यात्रा से भारत और सिंगापुर के संबंधों को नई ऊंचाई की उम्मीद जताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएम वोंग की मुलाकात में व्यापार, निवेश, डिजिटल कनेक्टिविटी, बंदरगाह विकास और क्षेत्रीय सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
जेएन पोर्ट PSA मुंबई टर्मिनल के दूसरे चरण का शुभारंभ
बैठक के दौरान पीएम मोदी और प्रधानमंत्री वोंग ने संयुक्त रूप से जेएन पोर्ट PSA मुंबई टर्मिनल (BMCT) के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। यह प्रोजेक्ट भारत और सिंगापुर के बीच आर्थिक साझेदारी को और बल देगा। दोनों नेताओं ने इसे क्षेत्रीय व्यापार और लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी के लिहाज से ऐतिहासिक कदम बताया।
जयशंकर और वोंग की मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात से पहले सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-सिंगापुर रिश्तों की मजबूती पर बल दिया। जयशंकर ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी और पीएम वोंग के बीच हुई चर्चा से दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाई मिल सकेगी।
डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “आज सुबह दिल्ली में सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मिलकर खुशी हुई। भारत-सिंगापुर रिश्तों को मजबूत करने के लिए उनके लगातार समर्थन की प्रशंसा करता हूं। मुझे विश्वास है कि बाद में प्रधानमंत्री मोदी से उनकी बातचीत हमारे मौजूदा संबंधों को नई दिशा देगी।”
वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा
वहीं, सिंगापुर के प्रधानमंत्री वोंग ने भी जयशंकर के साथ अपनी मुलाकात को बेहद सकारात्मक बताया। उन्होंने लिखा कि बातचीत के दौरान वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाओं के साथ-साथ भारत-सिंगापुर सहयोग में हुई प्रगति पर भी चर्चा हुई। वोंग ने वुश्वास जताया कि दोनों देशों के बीच रिश्ते भविष्य में और मजबूत होंगे।
लॉरेंस वोंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी करेंगे मुलाकात
अपने व्यस्त कार्यक्रम के अंतर्गत सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग आज गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में भी दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और राजनीतिक सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा होगी।
भारत में सिंगापुर प्रवासियों से की मुलाकात
दिल्ली पहुंचने के बाद पीएम वोंग ने सिंगापुर के प्रवासियों और भारत में रहने वाले सिंगापुर के दोस्तों के साथ एक ख़ास रिसेप्शन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम उनके भारत दौरे की बेहद शानदार शुरुआत साबित हुआ। उन्होंने खुशी जताई कि भारत के चेन्नई, मुंबई और अन्य शहरों से लोग इस खास मौके पर शामिल हुए।
बता दे, विशेषज्ञों का मानना है कि सिंगापुर के पीएम का यह ऐतिहासिक दौरा भारत और सिंगापुर के बीच सामरिक, आर्थिक और सांस्कृतिक रिश्तों को नई ऊंचाई प्रदान करेगा। वहीं बंदरगाह विकास, व्यापारिक क्षेत्र में सहयोग और डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ने से दोनों देशों के लिए नए अवसर खुलेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!