×

मॉनसून सत्र में BJP की रणनीति को लेकर मंथन शुरू, राजनाथ सिंह के घर शीर्ष नेताओं की हुई बैठक

Monsoon Session: मॉनसून सत्र से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर शुक्रवार को भाजपा के शीर्ष नेताओं की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में चर्चा का मुख्य केंद्र आगामी सत्र के दौरान सरकार की नीति और संभावित विधायी कार्यों की योजना रही।

Shivam Srivastava
Published on: 18 July 2025 5:22 PM IST (Updated on: 18 July 2025 7:29 PM IST)
Parliament
X

Indian Parliament  (Photo: Social Media)

Monsoon Session: मॉनसून सत्र से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर शुक्रवार को भाजपा के शीर्ष नेताओं की अहम बैठक आयोजित हुई। इस रणनीतिक बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, किरेन रिजिजू समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। चर्चा का मुख्य केंद्र आगामी सत्र के दौरान सरकार की नीति और संभावित विधायी कार्यों की योजना रही। बैठक में संसद में पेश किए जाने वाले प्रस्तावों और विधेयकों को लेकर संभावित रणनीति पर विचार किया गया।

मॉनसून सत्र में आठ नए विधेयक ला सकती है सरकार

आगामी सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र में केंद्र सरकार कुल आठ नए विधेयकों को पेश करने की तैयारी में है। इनमें भू-विरासत स्थलों और भू-अवशेषों के संरक्षण व सुरक्षा से जुड़ा एक अहम विधेयक भी शामिल है। सरकार जिन विधेयकों को सत्र में प्रस्तुत करने जा रही है, उनमें राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, भू-विरासत स्थल एवं भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) विधेयक, खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी संशोधन विधेयक प्रमुख हैं।

मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा। सत्र के दौरान कुल 21 बैठकें आयोजित होने की संभावना है। सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस और टकराव की स्थिति बन सकती है। खासकर बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर दोनों पक्षों के बीच टकराव के पुरजोर आसार हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!