×

Meerut News: रक्षा राज्यमंत्री से मिले सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, कैंट के विकास पर विस्तार से चर्चा

Meerut News: सांसद बाजपेयी ने छावनी परिषद क्षेत्र में आम नागरिकों को हो रही भवन निर्माण अनुमति की कठिनाइयों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।

Sushil Kumar
Published on: 15 July 2025 8:29 PM IST
Meerut News: रक्षा राज्यमंत्री से मिले सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, कैंट के विकास पर विस्तार से चर्चा
X

रक्षा राज्यमंत्री से मिले सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, कैंट के विकास पर विस्तार से चर्चा  (photo; social media )

Meerut News: मेरठ कैंट क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित समस्याओं और विकास योजनाओं को लेकर राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मंगलवार को रक्षा राज्यमंत्री श्री संजय सेठ से मुलाकात की। यह शिष्टाचार भेंट जल्द ही एक महत्वपूर्ण विकास संवाद में बदल गई, जिसमें मेरठ छावनी क्षेत्र के लिए सात प्रमुख मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई और रक्षा मंत्रालय के स्तर पर सकारात्मक सहयोग का आश्वासन मिला।

सांसद बाजपेयी ने छावनी परिषद क्षेत्र में आम नागरिकों को हो रही भवन निर्माण अनुमति की कठिनाइयों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने आग्रह किया कि मेरठ विकास प्राधिकरण की भवन उपविधि प्रक्रिया को शीघ्र लागू कराया जाए, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिल सके।

डॉ. बाजपेयी ने रक्षा राज्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि स्टेशन और सब-डिवीजन का प्रशासनिक अधिकार कैंट बोर्ड को सौंपा जाए, जिससे बोर्ड का कार्यक्षेत्र और जवाबदेही दोनों स्पष्ट हो सकें। साथ ही उन्होंने दिल्ली कैंट अस्पताल को मेरठ कैंट अस्पताल से टेलीमेडिसिन के माध्यम से जोड़ने का प्रस्ताव भी रखा, जिसे मंत्री ने बेहद उपयोगी बताते हुए विचारार्थ स्वीकार किया।

अहम सवाल कर (Tax) के वितरण का भी

इस मुलाकात में एक अहम सवाल कर (Tax) के वितरण का भी उठा। सांसद ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें जो टैक्स वसूलती हैं, उसका हिस्सा जिला पंचायतों और नगर निगमों को मिलता है, लेकिन देश के 61 कैंट बोर्ड इससे वंचित हैं। मेरठ कैंट को अकेले 3147 लाख रुपये का हक बनता है, जो अभी तक नहीं मिला। इस संबंध में उन्होंने सुझाव दिया कि इसे राज्य वित्त आयोग के माध्यम से वितरित किया जाए।

इसके अलावा, मेरठ कैंट में एक बहुउपयोगी पार्क की योजना, लिंक रोड की प्रगति, और सीवेज पंपिंग स्टेशन हेतु रक्षा भूमि आवंटन जैसे मुद्दे भी चर्चा में रहे। रक्षा मंत्री ने सभी विषयों पर रचनात्मक सहयोग का भरोसा दिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने की बात कही।

इस मुलाकात को लेकर सांसद डॉ. बाजपेयी ने कहा, "रक्षा मंत्रालय से मिले सकारात्मक संकेतों से मेरठ कैंट क्षेत्र को नया जीवन मिलेगा। अब जरूरत है इन प्रस्तावों को जल्द धरातल पर उतारने की।" रक्षा राज्यमंत्री श्री संजय सेठ से डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के आवास पर हुई इस मुलाकात से मेरठ कैंट के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद जग गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story