×

ऐशन्या की छलकती आँखें… पीएम ने सिर पर रखा हाथ और कहा- जारी है ‘ऑपरेशन सिंदूर’

PM Modi Kanpur Visit: शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री भावुक हो गए। इस दौरान ऐशन्या और शुभम के पिता की आंखों से आंसू निकल आए, जिन्हें देखकर पीएम ने उन्हें ढांढस बंधाया।

Shivam Srivastava
Published on: 30 May 2025 3:28 PM IST (Updated on: 30 May 2025 5:11 PM IST)
ऐशन्या की छलकती आँखें… पीएम ने सिर पर रखा हाथ और कहा- जारी है ‘ऑपरेशन सिंदूर’
X

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने चकेरी एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तर प्रदेश के शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। पीएम ने एयरपोर्ट पर ही शुभम की पत्नी ऐशन्या, मां सीमा और पिता संजय द्विवेदी से करीब 8 मिनट तक बातचीत की।

शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री भावुक हो गए। इस दौरान ऐशन्या और शुभम के पिता की आंखों से आंसू निकल आए, जिन्हें देखकर पीएम ने उन्हें ढांढस बंधाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ चलाया जा रहा ऑपरेशन ‘सिंदूर’ रुका नहीं है, बल्कि यह आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ है और आगे भी मुलाकात होती रहेगी। शुभम द्विवेदी के परिजनों को नरवल एसडीएम की देखरेख में कार से चकेरी एयरपोर्ट लाया गया था, जहां पीएम ने उनसे मुलाकात की।

गौरतलब है कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी थी। टारगेटेड किलिंग करते हुये आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर निशाना बनाया था।

विकास परियोजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी कानपुर मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जिससे शहर के लाखों लोगों को तेज़ और सुविधाजनक परिवहन सेवा का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही वे बीना-पनकी मल्टी प्रोडक्ट पाइपलाइन का भी लोकार्पण करेंगे, जो उत्तर भारत की ऊर्जा ज़रूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करेगी। इनके अलावा जलापूर्ति, स्वच्छता और स्मार्ट सिटी से जुड़ी कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं से कानपुर के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story