TRENDING TAGS :
Pune Bridge Collapsed: पुणे में बड़ा हादसा, भारी बारिश के बीच इंद्रायणी नदी पर पुल ढहा, 25-30 पर्यटक बहे
Pune Bridge Collapsed: महाराष्ट्र में जारी मूसलाधार बारिश के कहर के बीच पुणे से एक बड़ी खबर सामने आई है। इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल ढह गया है, जिससे लगभग 25 से 30 पर्यटकों के नदी में बह जाने की आशंका है। हादसा उस वक्त हुआ जब रविवार का दिन होने के कारण पुल पर बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। भारी भीड़ के कारण पुल ढहा और उस पर खड़े सभी लोग इंद्रायणी नदी के उफनते पानी में बह गए।
Pune Bridge Collapsed: महाराष्ट्र में जारी मूसलाधार बारिश के कहर के बीच पुणे से एक बड़ी खबर सामने आई है। इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल ढह गया है, जिससे लगभग 25 से 30 पर्यटकों के नदी में बह जाने की आशंका है। यह दर्दनाक घटना पुणे ग्रामीण इलाके के मावल तालुका में कुंदमाला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर हुई, जहां इंद्रायणी नदी पर बना पुराना पुल तेज बहाव का शिकार हो गया।
जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब रविवार का दिन होने के कारण पुल पर बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। भारी भीड़ के कारण पुल ढहा और उस पर खड़े सभी लोग इंद्रायणी नदी के उफनते पानी में बह गए।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, ग्रामीण और आपदा राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। पिछले दो दिनों से मावल इलाके में भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण इंद्रायणी नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। एजेंसियां नदी में बहे पर्यटकों को बचाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रही हैं।
भारी बारिश से नदी में आया उफान
पुणे जिले के मावल तालुका में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते इंद्रायणी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। इस बीच कुंदमाला स्थित एक पुराना पुल तेज बहाव की चपेट में आकर ढह गया। हादसे के समय पुल पर बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। बताया जा रहा है कि पुल पर खड़े करीब 25-30 लोग नदी की तेज धारा में बह गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल बीते तीन महीनों से ट्रैफिक के लिए बंद था, फिर भी पर्यटकों की आवाजाही जारी थी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू कर दिया।
5-6 लोगों को बचाया गया
अब तक 5-6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है जबकि 10-15 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, कई लोग लापता हैं और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दो लोगों की मौत हुई है, हालांकि स्थानीय विधायक सुनील शेल्के के अनुसार मृतकों की संख्या पांच हो सकती है। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और राहत एवं बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!