TRENDING TAGS :
10 पेज 'गाली' लिखो...! टीचर ने चौथी क्लास के बच्चे को दी ऐसी सजा, देख के भौच्चके रह गये अभिभावक
Punishment of Writing 10 Pages Abuse: स्कूल में टीचर ने चौथी क्लास के बच्चे को 10 पेज 'गालियां' लिखने की अजीब सजा दी।
Teacher punished student to write 10 pages abuse
Punishment of Writing 10 Pages Abuse: झारखंड के धनबाद के एक स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां टीचर ने चौथी क्लास स्टुडेंट को ऐसी सजा दी कि लोग देख कर सोच में पड़ गये कि एक शिक्षक हो के कोई ऐसा कैसे कर सकते हैं। यहां कक्षा चार के एक बच्चे को टीचर ने 10 पेज गालियां लिखने की सजा दी। टीचर की ऐसी करतूत पर बच्चे के अभिभावक भड़क गये। उन्होंने आरोप लगाया कि टीचर ने बच्चे को एक नहीं, पूरे 10 पेज गाली लिखने की सजा दी। कॉपी में अपशब्द लिखा देख परिजन भौच्चके रह गये।
बच्चे की मां ने स्कूल में की शिकायत
बच्चे की कॉपी में गालियां लिखी देखकर उसके परिजनों में नाराजगी है। इस पूरे मामाले को लेकर छात्र की मां जब शिकायत करने के लिए स्कूल पहुंची तो तब तक स्कूल बंद हो चुका था। इस पर महिला वहीं स्कूल के गेट पर रोने लगी। महिला को रोता देख मजार कमेटी व अन्य लोग वहां पहुंचक गये। बाद में स्कूल के प्रिंसिपल को भी जानकारी दी गई। लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो महिला बच्चे के लेकर बाल संरक्षण पदाधिकारी के पास गई और टीचर और स्कूल प्रबंधन की शिकायत की। महिला को आश्वासन दिया गया है कि इस मामले पर गम्भीरता से उचित कार्यवाही की जायेगी।
स्कूल मेनेजमेंट की हुई बैठक
महिला की शिकायत पर स्कूल मेनेजमेंट की तुरंत एक बैठक बुलाई गई। जिसमें पता चला कि बच्चे आपस में गाली दे रहे थे। इसपर टीचर ने उन्हें गाली लिखने की सजा दी। सजा देने वाली शिक्षिकाओं नेहा और बबीता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बच्चों के गाली देने के पीछे के कारण
- टीवी या मोबाइल का गलत प्रभाव – कई बार बच्चे ऐसे टीवी शोज, वेब सीरीज़ या यूट्यूब वीडियो देखते हैं जिनमें अशोभनीय भाषा का प्रयोग होता है।
- परिवार या आसपास का माहौल – यदि घर में बड़े गाली देते हैं तो बच्चे उन्हें देखकर यह भाषा अपनाने लगते हैं।
- स्कूल या दोस्तों का प्रभाव – कभी-कभी दोस्तों की संगत में बच्चे मज़ाक या गुस्से में गालियां देने लगते हैं।
- भावनाओं को व्यक्त करने का तरीका नहीं आना – जब बच्चे अपनी नाराज़गी या निराशा को व्यक्त करने का सही तरीका नहीं जानते, तो गालियों का सहारा लेते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!