TRENDING TAGS :
राहुल का ब्राजीलियन मॉडल वाले दावे की जनता के सामने खुली पोल, खुद के सिर पर फोड़ लिया हाइड्रोजन बम!
Rahul Gandhi Brazil model claim: राहुल गांधी ने The H Files प्रेजेंटेशन में कहा कि ब्राजील की मॉडल के नाम पर 22 वोट डाले गए। बाद में खुलासा हुआ कि वह फोटो असल में...
Rahul Gandhi Brazil model claim: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में बुधवार को एक बार फिर राजनीतिक माहौल में हलचल मचा दी। उन्होंने The H Files नामक प्रेजेंटेशन में दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में ब्राजील की एक मॉडल के नाम पर 22 वोट डाले गए, और वह भी अलग-अलग नामों से। कभी सीमा, कभी स्वीटी, तो कभी सरस्वती बनकर। राहुल के इस खुलासे के बाद राजनीति में बवाल मच गया, लेकिन थोड़ी ही देर में इस “मॉडल” की असली कहानी भी दुनिया के सामने आ गई।
मॉडल नहीं, फोटोग्राफर की तस्वीर निकली
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस महिला की फोटो दिखाई, उसकी जांच जब मीडिया ने की, तो सारा मामला कुछ और ही निकला। रिपोर्ट के मुताबिक, जिस तस्वीर को कांग्रेस ने “ब्राजील की मॉडल” बताकर दिखाया, वह असल में ब्राजील के फोटोग्राफर मैथियस फेरोरो (Matheus Ferrero) ने खींची है, जो स्टॉक इमेज है।
यानी फोटो किसी “मॉडल वोटर” की नहीं, बल्कि एक रॉयल्टी-फ्री तस्वीर की है, जो Unsplash और Pexels जैसी वेबसाइटों पर मौजूद है। इन वेबसाइटों पर यह तस्वीर किसी भी व्यक्ति द्वारा डाउनलोड कर उपयोग की जा सकती है। यही कारण है कि वही तस्वीर कई ई-कॉमर्स वेबसाइटों और यूट्यूब थंबनेल्स में भी इस्तेमाल हो चुकी है।
कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप, EC पर उठाए सवाल
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से लिखा, “ब्राजील के नागरिक मैथियस फेरोरो ने हरियाणा में स्वीटी से लेकर सरस्वती तक 22 नामों से वोट डाला। कमाल है। क्या आपको और सबूत चाहिए कि हरियाणा चुनाव में धांधली हुई?”
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से चुनावी गड़बड़ी की कई शिकायतें मिली हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग (ECI) फर्जी मतदाताओं को हटाने में देरी क्यों कर रहा है? राहुल ने कहा, “अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष होता, तो यह संभव नहीं था। यह साफ दिखाता है कि बीजेपी और आयोग एक साथ मिलकर लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं।”
हाइड्रोजन बम लोडिंग से शुरू हुआ था संकेत
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले X पर लिखा था, “Hydrogen Bomb Loading…” यानी कुछ बड़ा खुलासा होने वाला है। और हुआ भी कुछ ऐसा ही, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। राहुल गांधी के इस दावे ने बिहार चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर “वोट चोरी” बहस को हवा दे दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


