TRENDING TAGS :
सैलरी क्रेडिट, इस्तीफा डेबिट! 5 मिनट में नौकरी छोड़ वायरल हुआ कर्मचारी
Viral News: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली घटना वायरल हो रही है, जिसमें एक कर्मचारी ने सैलरी क्रेडिट होने के सिर्फ 5 मिनट बाद इस्तीफा दे दिया।
Viral News: आजकल सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसने कॉर्पोरेट जगत में एक नई बहस छेड़ दी है। एक भारतीय एचआर प्रोफेशनल ने लिंक्डइन पर एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है जिसमें उन्होंने दावा किया कि एक कर्मचारी ने अपनी पहली सैलरी अकाउंट में आते ही सिर्फ 5 मिनट बाद इस्तीफा दे दिया। इस घटना ने एचआर को इतना परेशान कर दिया कि उन्होंने इसे पेशेवर नैतिकता की कमी बताते हुए एक पोस्ट लिख डाली जिस पर अब लोग खुलकर अपनी राय दे रहे हैं।
'10:00 बजे सैलरी क्रेडिट, 10:05 पर इस्तीफा'
एचआर प्रोफेशनल ने अपनी पोस्ट में लिखा "सुबह 10:00 बजे वेतन क्रेडिट हुआ और 10:05 बजे इस्तीफे का ईमेल आ गया।" उन्होंने बताया कि कंपनी ने इस कर्मचारी को हायर करने में घंटों खर्च किए और टीम ने उसे ट्रेनिंग देने में कई हफ्ते लगाए। लेकिन जैसे ही सैलरी मिली उसने नौकरी छोड़ दी।
एचआर ने इस घटना को अनैतिक बताया और सवाल उठाया कि क्या यह सही था? उन्होंने लिखा कि कंपनी ने उस कर्मचारी पर भरोसा किया और उसे बढ़ने का मौका दिया लेकिन उसने सिर्फ अपने फायदे के लिए कंपनी को छोड़ दिया। एचआर ने यह भी सलाह दी कि अगर कोई दिक्कत थी तो बात करनी चाहिए थी न कि बिना सोचे-समझे इस्तीफा देना चाहिए था।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
एचआर की इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने एचआर का समर्थन किया तो वहीं बहुत से लोग कर्मचारी के पक्ष में खड़े हो गए। एक यूजर ने लिखा "जब कंपनियां अपने कर्मचारियों को प्राथमिकता देंगी तभी कर्मचारी भी कंपनियों को प्राथमिकता देंगे।"
एक और यूजर ने नैतिकता पर सवाल उठाते हुए कहा "सैलरी तो पहले से किए गए काम का भुगतान है कोई दान नहीं।" कई लोगों ने कंपनियों के उस रवैये पर भी सवाल उठाए जब वे बिना किसी नोटिस के कर्मचारियों को अचानक नौकरी से निकाल देती हैं। एक यूजर ने लिखा "जब कंपनियां महीने के बीच में कर्मचारियों को बिना किसी स्पष्टीकरण के निकाल देती हैं तब वह कैसे सही होता है?" इस बहस से साफ है कि आज के दौर में कर्मचारी और कंपनी दोनों के बीच भरोसे और नैतिकता की नई परिभाषा तय हो रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!