TRENDING TAGS :
कुर्ता-फाड़ रुलाई, टिकट न मिलने पर रो पड़े नेता जी, कुर्ता फाड़कर बोला - हो रही करोड़ों की डिमांड
बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज राजद नेता मदन शाह ने राबड़ी आवास के सामने कुर्ता फाड़ विरोध किया और टिकट दलाली का आरोप लगाया।
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजद नेता मदन शाह ने टिकट न मिलने से नाराज होकर राबड़ी देवी के आवास के सामने ‘कुर्ता फाड़’ प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय यादव पर दो करोड़ सत्तर लाख रुपये लेकर टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया। मदन शाह ने कहा कि 1990 से पार्टी से जुड़े होने के बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया गया और बाहरी व्यक्ति को टिकट दे दिया गया।
बिहार में चुनावी हलचल तेज होने के साथ-साथ टिकट वितरण को लेकर विवाद भी बढ़ रहे हैं। हर राजनीतिक दल टिकट वितरण में गड़बड़ी के आरोपों से अछूता नहीं है। ताजा विवाद आरजेडी से जुड़ा है, जहां टिकट न मिलने पर नाराज मदन शाह ने राबड़ी देवी के आवास के बाहर विरोध जताया। उन्होंने राज्यसभा सांसद संजय यादव पर टिकट दलाली का आरोप लगाया।
मदन शाह ने कुर्ता फाड़ कर सड़क पर लेटकर विरोध प्रदर्शन किया। पूर्वी चंपारण के मधुबन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मदन शाह राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचे थे। उन्होंने बीच सड़क पर रोते हुए कहा कि उनसे कहा गया कि दो करोड़ सत्तर लाख रुपये लाओ, मैं बर्बाद हो गया हूँ। उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे और बेटियां हैं और वे किसी की शादी तक नहीं कर पाए। मदन शाह ने कहा कि 2020 के चुनाव में वे 2000 वोटों से हार गए थे, जबकि संजय यादव हरियाणा से आए हैं और टिकट बेच रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे 1990 से राजद से जुड़े हुए हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव का राजनीतिक माहौल तेज हो चुका है। पहले चरण के चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और दूसरे चरण के नामांकन जारी हैं। इस बीच राजनीति में नए-नए घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!