Tejashwi Yadav Adhikar Yatra: तेजस्वी यादव की ‘अधिकार यात्रा’ शुरू, सीएम चेहरे पर साफ़ किया रुख

तेजस्वी बोले- बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस, महागठबंधन में नहीं कोई मतभेद

Ramkrishna Vajpei
Published on: 16 Sept 2025 1:34 PM IST
Tejashwi Yadav
X

Tejashwi Yadav ( image from Social Media)

Tejashwi Yadav Adhikar Yatra: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर उठ रहे अटकलों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को ‘अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने साफ किया कि गठबंधन में सीएम चेहरे को लेकर किसी तरह का मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर लालू जी BJP से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरीशचंद्र होते।तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का DNA बदल जाता।

बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस यात्रा का मकसद बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना, महिलाओं के अधिकार सुनिश्चित करना, शिक्षकों को सम्मान दिलाना और बिहार के स्वास्थ्य व शिक्षा तंत्र को दुरुस्त करना है। उन्होंने दावा किया, “यह यात्रा सिर्फ मेरी नहीं है, बल्कि बिहार के बेरोजगार युवाओं की आवाज है। हम एक नए बिहार, विकसित बिहार के संकल्प के साथ निकले हैं।”

राजद सांसद संजय यादव के मुताबिक, यह कार्यक्रम उन जिलों में किया जा रहा है जो राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान कवर नहीं हो सके थे। यात्रा की शुरुआत मंगलवार को जहानाबाद से हुई और इसका समापन 20 सितंबर को वैशाली में होगा। इस दौरान यह बेगूसराय, खगड़िया और मधेपुरा से भी गुजरेगी।

“पूरे बिहार का समर्थन तेजस्वी को”

महागठबंधन में सीट बंटवारे और सीएम चेहरे को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच राजद सांसद ने दोहराया कि तेजस्वी यादव ही बिहार का चेहरा हैं। उन्होंने कहा, “तेजस्वी जी को पूरा बिहार समर्थन दे रहा है। ऐसे में वे चाहकर भी पीछे नहीं हट सकते। सीट बंटवारे की बातचीत जारी है और सब कुछ सही दिशा में चल रहा है।”

बीजेपी का तंज

उधर, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने अधिकार यात्रा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू प्रसाद यादव के साथ यात्रा निकालनी चाहिए ताकि वे भी देख सकें कि एनडीए की सरकार ने बिहार में कितना विकास कराया है। लालू जी गरीबों से कहते थे- बिजली का क्या करोगे, सड़क का क्या करोगे? तेजस्वी उन्हें सड़कों पर घुमाकर दिखाएं कि बिहार आज कहां पहुंच चुका है।”

विधानसभा में कौन कहां

बिहार की 243 सदस्यों वाली विधानसभा में मौजूदा समय में एनडीए के पास बहुमत है। गठबंधन के पास कुल 131 सदस्य हैं, जिनमें भाजपा-80, जदयू-45, हम-4 और 2 निर्दलीय विधायक शामिल हैं। दूसरी ओर इंडिया ब्लॉक के पास 111 विधायकों का समर्थन है। इसमें राजद-77, कांग्रेस-19, भाकपा (माले)-11, माकपा-2 और भाकपा-2 विधायक शामिल हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!