TRENDING TAGS :
सस्पेंस खत्म! तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री उम्मीदवार...? महागठबंधन का आज होगा बड़ा दांव
Tejashwi Yadav CM face: बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन की बड़ी बैठक आज पटना में होने जा रही है। इस बैठक में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जा सकता है।
Tejashwi Yadav CM face: बिहार चुनाव को लेकर हर पार्टी पूरी तैयारी और जमकर प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है। इस बीच राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। आज महागठबंधन की बड़ी बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस है, जिस पर पूरे राज्य की निगाहें टिकी हुई है। यह बैठक पटना के मौर्या होटल पर है, जिसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आज तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जा सकता है।
महागठबंधन की महा-बैठक
महागठबंधन के तमाम दल कांग्रेस, आरजेडी और वामपंथी साथी आज एक मंच पर जुट रहे हैं। खबरों के मुताबिक, आज का दिन सिर्फ बयानबाजी या रणनीति का नहीं, बल्कि बड़े ऐलान का दिन है। सूत्रों की मानें तो महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जा सकता है। आरजेडी पहले से इस मांग पर अडिग रही है कि तेजस्वी का नाम जल्द घोषित हो, ताकि चुनावी मैदान में एकजुटता और ऊर्जा दोनों झलके।
तेजस्वी को लेकर बनती सहमति
तेजस्वी यादव पहले भी डिप्टी सीएम रह चुके हैं और युवाओं में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए अब कांग्रेस भी उनके नाम पर नरम रुख अपना चुकी है। पार्टी के रणनीतिकार मानते हैं कि अगर महागठबंधन समय रहते चेहरा घोषित कर दे, तो जनता के बीच विश्वास और स्पष्टता दोनों बढ़ेंगे। पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत की लालू यादव और आरजेडी नेताओं से मुलाकात ने इस सहमति को और पक्का कर दिया। माना जा रहा है कि सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन पर चली आ रही तनातनी को सुलझाने के लिए ही यह बैठक अहम रही।
पोस्टर ने बढ़ाई अटकलें
पटना के मौर्या होटल में लगने वाले पोस्टर भी अब चर्चा में हैं। बैनर पर लिखा है, “चलो बिहार बदलें” और तस्वीर है सिर्फ एक... तेजस्वी यादव की। किसी अन्य नेता की फोटो का न होना राजनीतिक संदेश साफ करता है कि शायद आज का मंच तेजस्वी के नाम की औपचारिक घोषणा के लिए ही सजा है।
महागठबंधन की नई ऊर्जा
आरजेडी का मानना है कि अगर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया जाए, तो पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जोश दोगुना हो जाएगा। इस उत्साह का फायदा केवल आरजेडी को नहीं, बल्कि पूरे महागठबंधन को मिलेगा कांग्रेस से लेकर वाम दलों तक। अब बस सबकी निगाहें उस एक पल पर हैं, जब मंच से एलान होगा “मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे तेजस्वी यादव।” अगर ऐसा हुआ, तो शायद यह महागठबंधन के लिए चुनावी हवा का रुख भी बदल दे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



