×

भारत ने की पड़ोसी देश पर ड्रोन स्ट्राइक? ULFA ने किया दावा, सेना ने कार्रवाई से किया इनकार

Drone Strike by Indian Army: ULFA (I) ने दावा किया है कि भारतीय सेना ने म्यांमार सीमा पर ड्रोन हमले किए। जिसमें एक वरिष्ठ कमांडर की मौत हो गई है और 19 घायल हो गये हैं। हालांकि, सेना ने ऐसे किसी भी ऑपरेशन से इनकार किया है।

Shivam Srivastava
Published on: 13 July 2025 2:10 PM IST (Updated on: 13 July 2025 2:19 PM IST)
भारत ने की पड़ोसी देश पर ड्रोन स्ट्राइक? ULFA ने किया दावा, सेना ने कार्रवाई से किया इनकार
X

Drone Strike by Indian Army: म्यांमार के सागिंग इलाके में उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) ने यह आरोप लगाया है कि भारतीय सेना ने सीमा पार स्थित उनके शिविरों पर ड्रोन हमले किए हैं। संगठन का कहना है कि इन हमलों में उनका एक वरिष्ठ कमांडर मारा गया है और करीब 19 अन्य सदस्य घायल हुए हैं। हालांकि, भारतीय सेना ने इस तरह की किसी भी कार्रवाई से इनकार किया है।

ULFA (I) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि हमले तड़के उनके कई अस्थायी शिविरों को निशाना बनाकर किए गए। संगठन का दावा है कि हमलों में उन्हें काफी नुकसान हुआ है। दूसरी ओर सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने कहा कि भारतीय सेना को इस प्रकार के किसी अभियान की कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों के अनुसार, इस ड्रोन हमले में ULFA (I) के साथ-साथ NSCN-N के ठिकानों को भी निशाना बनाया गया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में एनएससीएन-के के कई सदस्य भी घायल हुए हैं। हालांकि, भारतीय सेना की ओर से इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

असम को स्वतंत्र राष्ट्र बनाने का ख्वाब रखता है ULFA(I)

यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (आई) एक प्रमुख उग्रवादी संगठन है जिसकी स्थापना 1979 में परेश बरुआ और उनके साथियों ने की थी। इसका मकसद असम को सशस्त्र संघर्ष के जरिए एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र बनाना था। केंद्र सरकार ने 1990 में इस संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया और इसके खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू की। 2008 में संगठन के एक बड़े नेता, अरबिंद राजखोवा को बांग्लादेश से गिरफ्तार कर भारत को सौंपा गया था। ULFA(I) की हिंसक गतिविधियों के कारण एक समय पर चाय व्यवसायियों को असम छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story