TRENDING TAGS :
महा-तूफान ’मोंथा’ का काउंटडाउन शुरू! कब और कहां टकराएगा चक्रवात? 7 राज्यों के लिए ’रेड अलर्ट’ जारी
Cyclone Montha Update: मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान मोंथा के असर के चलते आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।
Cyclone Montha
Cyclone Montha Update: बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब विकराल रूप धारण कर चुका है। धीरे-धीरे यह तट की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार डीप डिप्रेशन अब चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है। आने वाले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ जबरदस्त तबादी मचा सकता है। तट से टकराने के समय तेज हवाएं चलेगीं। जिसकी अधिकतम रफ्तार 90 से 100 किमी प्रति घंटा रहेगी। रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा तक भी पहुंच सकती है। चक्रवाती तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है।
28 अक्टूबर की शाम या फिर रात को आंध्र प्रदेश के तट पर चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ दस्तक दे सकता है। चक्रवाती तूफान के चलते चेन्नई में हल्की बारिश भी शुरू हो गयी है। जिसमें तेजी आने के पूरे आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान मोंथा के असर के चलते आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। चक्रवात की सक्रियता बढ़ने के कारण भारतीय सेना हाई अलर्ट मोड पर है।
सात राज्यों को प्रभावित करेगा तूफान मोंथा
मछलीपट्टनम और कालिंगपट्टनम के बीच से होकर चक्रवाती तूफान मोंथा गुजरेगा। आंध्र प्रदेश के तट पर तूफान के टकराने का अनुमान है। यह तूफान सात राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ को प्रभावित करेगा। ओडिशा के सभी 30 जनपदों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
तूफान के लिहाज से आंध्र प्रदेश के कोनासिमा, एलुरु, काकीनाडा, कृष्णा, गुंटूर, भटला, वेस्ट गोदावरी, प्राकासम और एसपीएसआर नेल्लोर जिले अतिसंवेदनशील हैं। वहीं तमिलनाडु के तिरुवल्लुर, चेन्नई और रानीपेट में भी असर दिखायी देगा। मौसम विभाग ने ऊंची लहरें उठने और तटीय बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी किया है। 28-29 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।
अभी कहां पहुंचा है तूफान?
चेन्नई से 600 किलोमीटर पूर्व- दक्षिण-पूर्व
काकिनाडा (आंध्र) से 680 किमी दक्षिण- दक्षिणपूर्व
विशाखापट्टनम से 710 किमी दूर।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



