TRENDING TAGS :
Miss Universe India 2025 का ताज पहन छायीं Manika Vishwakarma, जानें उनके करियर और एजुकेशन के बारे में
Miss Universe India 2025: राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। आइये जानें कौन हैं मनिका विश्वकर्मा
Miss Universe India 2025: राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने एक शानदार मुकाम हासिल किया है। उन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। 18 अगस्त 2025 को आयोजित एक शानदार समारोह में मनिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 (Miss Universe India 2025) का ताज पहनाया गया। इस लम्हे में उनकी खुशी देखने लायक थी।
पिछली वर्ष की विजेता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने मनिका (Manika Vishwakarma) को यह ताज पहनाया। अब मनिका नवंबर में थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
कौन हैं मनिका विश्वकर्मा (Who is Manika Vishwakarma?)
साधारण परिवार से आने वाली मनिका विश्वकर्मा का जन्म राजस्थान के श्री गंगानगर में हुआ, लेकिन वर्तमान में वह दिल्ली में रहती हैं। वह पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की फाइनल ईयर की छात्रा हैं। मनिका ने पिछले साल मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीता था, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित की।
सोशल मिडिया पर जीत की खुशी की जाहिर
अपनी जीत की खुशी की जाहिर करते हुए मनिका ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, "जिस दिन मैंने मिस यूनिवर्स राजस्थान का ताज अपनी उत्तराधिकारी को सौंपा, उसी दिन मैं मिस यूनिवर्स इंडिया की ऑडिशन में खड़ी थी... एक ही दिन में एक अध्याय को बंद करना और दूसरे को शुरू करना कोई संयोग नहीं, बल्कि नियति है। यह एक संकेत है कि विकास के लिए हमेशा रुकने की जरूरत नहीं होती।"
47 कंटेस्टेंट्स को हरा कर जीता खिताब
इस खिताब के लिए देश भर से 48 कंटेस्टेंट्स ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। वहीं उनके बीच हुई कड़ी टक्कर के बाद राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने बाज़ी मारकर भारत का गौरव बढ़ाया। वहीं, उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा फर्स्ट रनर-अप, हरियाणा की महक ढींगरा सेकंड रनर-अप और अमीषी कौशिक थर्ड रनर-अप रहीं।
समाज सेवा और मेंटल हेल्थ अवेयरन्स के लिए समर्पित
मनिका विश्वकर्मा सिर्फ एक खूबसूरत चेहरा ही नहीं बल्कि समाज सेवा में भी संलग्न हैं। इसके अलावा वे मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी काफी काम कर रही हैं। वह न्यूरोनोवा नाम के एक प्लेटफॉर्म की संस्थापक हैं, जो न्यूरोडायवर्जेंट लोगों के लिए जागरूकता फैलाता है। उनका मानना है कि एडीएचडी जैसी स्थितियों को विकार नहीं, बल्कि एक अलग प्रकार की मानसिक क्षमता के रूप में देखा जाना चाहिए।
BIMSTEC Sewocon में भारत का किया प्रतिनिधित्व
समाज सेवा और मेंटल हेल्थ अवेयरन्स के साथ ही मनिका ने विदेश मंत्रालय के तहत BIMSTEC Sewocon में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इतना ही नहीं, वह एक प्रशिक्षित NCC कैडेट, क्लासिकल डांसर और आर्टिस्ट होने के साथ-साथ एक बेहतरीन स्पीकर भी हैं। उन्हें ललित कला अकादमी और जेजे स्कूल ऑफ आर्ट्स द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!