×

Latest Government Job 2025: अगर मन में है पशु-पक्षियों के प्रति सेवा का भाव तो मिल सकती है सरकारी नौकरी,जाने कैसेे करें परीक्षा की तैयारी

MPSC Latest Government Job: पशुपालन विभाग के तहत असिस्टेंट कमिश्नर के पदों पर ये भर्ती महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) द्वारा निकाली गयी है। आइये जानते हैं अभ्यर्थी इस वेकेंसी के लिए कैसे अप्लाय कर सकते हैं।

Sonal Verma
Published on: 22 May 2025 7:56 AM
MPSC Assistant Commissioner Recruitment 2025
X

MPSC Assistant Commissioner Recruitment 2025

MPSC Assistant Commissioner Recruitment 2025: अगर आपने वेटनरी साइंस में डिग्री ली है आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरसल,महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने पशुपालन विभाग के तहत असिस्टेंट कमिश्नर (एनिमल हसबेंडरी ग्रुप-A) के 311 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये बंपर भर्ती वेटनरी साइंस डिग्रीधारकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक शानदार मौका है। इस भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 जून है।


क्या है जरूरी योग्यता?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थीयों के पास बैचलर ऑफ वेटनरी साइंस की डिग्री (B.V.Sc & A.H (Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry) होना आवश्यक है। अगर आपने इस फील्ड में स्नातक किया है तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका है। बात करें आयु सीमा की तो आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 19 साल और अधिकतम 38 साल तय की गई है।


क्या रहेगा आवेदन शुल्क?

सामान्य वर्ग- 719 रुपये

अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस तथा विकलांग वर्ग- 449


क्या है सिलेक्शन प्रोसेस(Selection Process):

• प्रीलिम्स एग्जाम

• मेन्स एग्जाम

• इंटरव्यू

कैसे करें एग्जाम की तैयारी(Exam Preparation Tips)?

• सिलेबस को पूरी तरह समझें और टॉपिक वाइज योजना बनाएं

• हर विषय के लिए शॉर्ट नोट्स तैयार करें

• टेक्निकल और सामान्य ज्ञान के बीच संतुलन बनाए रखें

• MCQs और पुराने प्रश्नपत्र हल करें (Previous Year Papers)

• Mock Tests दें – समय प्रबंधन सुधारने के लिए

•अलग से करें इंटरव्यू की तैयारी – communication skills, current affairs, subject depth

कितनी मिलेगी सैलरी?

असिस्टेंट कमिश्नर (एनिमल हसबेंडरी ग्रुप-A) के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 60,000 से 1,90,800 तक का वेतन मिलेगा। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्ते भी मिलेंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story