ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री बोले- सेना ने कुशल सर्जन की तरह किया काम, सैनिक-डॉक्टर एक समान

ऑपरेशन सिंदूर के सफल अभियान के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

Virat Sharma
Published on: 20 May 2025 6:48 PM IST (Updated on: 20 May 2025 8:12 PM IST)
Lucknow News
X

Defense Minister, Rajnath Singh (Photo-News Track)

Defense Minister in Lucknow: ऑपरेशन सिंदूर के सफल अभियान के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मंगलवार को सुबह से ही कार्यकर्ता बड़ी संख्या में तिरंगा झंडा लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे। जैसे ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की गाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकली, कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

इस दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज और फूलों की वर्षा के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बीजेपी कार्यकर्ता और आम लोगों के उत्साह को देखकर अपनी गाड़ी से बाहर निकलकर सभी का अभिवादन किया। वहीं करीब 500 मीटर तक कार्यकर्ताओं का यह उत्साही काफिला रक्षा मंत्री के साथ-साथ चलता रहा। तो वहीं पूरे रास्ते में देशभक्ति का जुनून और जोश देखने को मिला। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में डॉ केएनएस मेमोरियल हॉस्पिटल के 25वें स्थापना दिवस समारोह में भी शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया।

सेना ने कुशल सर्जन की तरह काम किया: रक्षा मंत्री

इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी सेना ने बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया किया। सेना ने कुशल सर्जन की तरह काम किया है। बड़ी सटीकता के साथ आतंकवाद की जड़ पर प्रहार किया है और पाकिस्तान की सेना को घुटनों पर ला दिया। उन्होंने कहा कि सैनिक और डॉक्टर एक समान हैं, दोनों नागरिक की रक्षा करते हैं। उनका समर्पण और सेवा वंदनीय है।



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 25 साल पहले इस केएनएस अस्पताल की शुरुआत करते हुए डॉ के एम सिंह से प्रभावित हुआ था। आज पच्चीस साल बाद उनका सपना साकार हो रहा है। अमेरिका में वे अच्छा जीवन जी रहे थे पर उन्होंने सेवा का पेशा चुना और ब्रेन ड्रेन नहीं ब्रेन गेन का उदाहरण पेश किया। 1997 में उनकी मां का देहान्त इलाज के अभावों में हो गया। व्यक्तिगत दुख कई लोगों को तोड़ देता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ही हमारे असली नायक हैं जिन्हें जीवन बचाने की शक्ति मिली हुई है।

मातृशक्ति के सिंदूर की गरिमा और भावी पीढ़ी की सुरक्षा की गारंटी का प्रतीक: सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के स्वाभिमान, भारत की मातृशक्ति के सिंदूर की गरिमा और भावी पीढ़ी की सुरक्षा की गारंटी का प्रतीक रहा है। भारत ने अपनी आन बान और शान के लिए वह किया, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आश्वस्त किया था। देश के रक्षा मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह, भारत के शौर्य और पराक्रम को बहादुर जवानों ने बहादुरी के साथ ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से अपने दुश्मन पाकिस्तान को ठिकाना लगाने का काम किया।




डॉ. केएनएस मेमोरियल हॉस्पिटल ने 25 वर्ष की यात्रा पूरी की है: योगी

सीएम योगी ने कहा कि मेयो हॉस्पिटल और डॉ. केएनएस मेमोरियल हॉस्पिटल ने आज 25 वर्ष की यात्रा पूरी की है। इसकी आधारशिला वर्ष 2000 में तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रखी थी। आज यह राजधानी में हॉस्पिटल और बाराबंकी में मेडिकल कॉलेज के रूप में अपनी नई पहचान के रूप में आगे बढ़ रहा है। साथ ही स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में प्रदेशवासियों को आरोग्यता प्रदान करते हुए प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे रहा है।




इस खास अवसर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव, मंत्री जेपीएस राठौर, राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य हिमांशु त्रिवेदी, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, मेयर सुषमा खर्कवाल, डॉ. नीरज बोरा, भाजपा नेता नीरज सिंह समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता आम लोग भी मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story