TRENDING TAGS :
Latest Indian Army Vacancy:देश सेवा का है जज्बा तो इंडियन आर्मी दे रही है ये शानदार मौका,बिना लिखित परीक्षा 12वीं के बाद ही बने अफसर
Latest Indian Army Vacancy: भारतीय सेना ने “टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-54)” के तहत योग्य युवाओं के लिए आवेदन मांगे हैं।आइये जानते हैं आवेदन की पूरी प्रक्रिया
Latest Indian Army Vacancy
Latest Indian Army Vacancy: इंडियन आर्मी में भार्ती होने का ये एक सुनहारा मौका है। भारतीय सेना ने “टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-54)” के तहत योग्य युवाओं के लिए आवेदन मांगे हैं।आइये जानते हैं आवेदन की पूरी प्रक्रिया
हाल ही में कई विद्यार्थियों ने 12वीं परीक्षा पास कर जीत का परचम लहराया है। आंखों में कई सपने लिए ये विद्यार्थी देश के शानदार भविष्य की ओर अपने कदम बढ़ा रहे हैं। वे लोग जो देश सेवा का सपना देख रहे हैं, तो यह उनके लिए एक शानदार अवसरा है।हाल ही में भारतीय सेना ने भारतीय सेना ने “टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-54)” के तहत योग्य युवाओं के लिए आवेदन मांगे हैं। चयनित अभ्यर्थियों इस स्कीम के माध्यम से सेना में स्थायी कमीशन अधिकारी बन सकते हैं।
क्या है योग्यता?
वे छात्र जिन्होंने 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (PCM) विषयों के साथ पास की हो और JEE (Main) 2025 परीक्षा में शामिल हुए हों, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत वे छात्र आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा:16 साल 6 महीने से 19 साल 6 महीने के बीच होनी चाहिए।
केवल वे ही उम्मीदवार योग्य होंगे जिनका जन्म 2 जुलाई 2006 से 1 जुलाई 2009 के बीच हुआ हो।
क्या है आवेदन की प्रक्रिया?
सेना में अफसर बनने की ये आवेदन प्रक्रिया 13 मई 2025 से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन की अंतिम तारीख 12 जून 2025 है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करें-
• सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें
• 12वीं की मार्कशीट के साथ अन्य जरुरी डॉक्योमेंट्स अपलोड करें
• फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर रख लें।
ट्रनिंग साथ मिलेगी इंजीनियरिंग की डिग्री
टेक्निकल एंट्री स्कीम के जरिए चयनित अभ्यर्थियों को सेना में अपनी सेवा देने का साथ साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का अवसर भी दिया जाएगा। इंजीनियरिंग की पूरी पढ़ायी सेना द्वारा करायी जायेगी। इस ट्रेनिंग के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को उच्च टेक्निकल शिक्षा प्रदान की जाती है, जिससे सैनिकों को भविष्य में बेहतर टेक्निकल समझ और स्किल मिल सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge