UPPSC Latest Vacancy 2025: यूपी में होने वाली है सरकारी नौकरियों की बारिश, इन पदों पर निकलीं बम्पर भर्तियां

UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही 500 से अधिक पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाले की तैयारी में है। ये भर्तियां करीब 23 विषयों में आयेंगी।

Sonal Verma
Published on: 22 May 2025 3:56 PM IST
UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025
X

UPPSC Assistant Professor Vacancy 2025

असिस्टेंट प्रोफेसर की जॉब का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आयी है। उत्तर प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर जल्द ही भर्ती होने वाली है। इस बार ये भर्तियां पीसीएस की तर्ज पर चीन की परीक्षा के आधार पर ली जायेंगी। भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित होंगी।

कब आयेगा विज्ञापन?

उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा के 75 प्रतिशत अंकों और इंटरव्यू के 25 प्रतिशत अंकों को जोड़कर मेरिट बनाने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गयी। अब अभ्यर्थियों के चयन के लिए पहले स्क्रीनिंग परीक्षा, उसके बाद विषय के ज्ञान के लिए मुख्य परीक्षा और फिर साक्षात्कार के आधार पर चयन का प्रस्ताव भेजा गया है। रिपोर्टस् की मानें तो इस प्रस्ताव को जल्द ही मंजूरी मिल सकती है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद विज्ञापन जारी किया जायेगा।

इतने पदों पर होगी भर्ती

मिली जानकारे के मुताबिक यूपीपीएससी 500 से अधिक पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाल सकता है। इससे पहले साल 2020 में 19 विषयों के लिए करीब 128 पदों पर भर्ती निकाली गई थी।


कैसा होगा असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा का पैटर्न?

असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में सबसे पहले स्क्रीनिंग परीक्षा होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्नों पूछे जाएंगे। स्क्रीनिंग परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों के विषय संबंधी ज्ञान की परख की जाएगी। मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा जिसमें कैंडिडेट्स की सूझबूझ की परख की जाएगी। अभ्यर्थी इस संबंध में विस्तार से जानने के लिए विज्ञापन जारी होने का वेट करें।


इन विषयों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के तहत 23 विषयों में करीब 562 पदों पर योग्य कैडिडेट्स का चयन होगा। ये है पदों की संख्या की विषयवार लिस्ट-

⦁ वाणिज्य-65

⦁ अंग्रेजी-47

⦁ समाजशास्त्र-43

⦁ रसायन विज्ञान-41

⦁ हिन्दी-41

⦁ अर्थशास्त्र-37

⦁ वनस्पति विज्ञान-33

⦁ राजनीति विज्ञान-29

⦁ इतिहास-23

⦁ जन्तुविज्ञान-33

⦁ भूगोल-22

⦁ गणित-33

⦁ शारीरिक शिक्षा -33

⦁ गृह विज्ञान-20

⦁ मनोविज्ञान-17

⦁ भौतिकी-14

⦁ संस्कृत-17

⦁ शिक्षाशास्त्र-6

⦁ उर्दू-1

⦁ संगीत वादन-1

⦁ सांख्यिकी-1

⦁ कंप्यूटर साइंस-1

⦁ पर्सियन-1

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story