TRENDING TAGS :
Bengaluru Murder Case: OYO होटल में खूनी प्यार का अंत, 8 साल छोटे आशिक ने 2 बच्चों की मां को 17 बार चाकू से गोदा
Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु के OYO होटल में 8 साल छोटे बॉयफ्रेंड ने 2 बच्चों की मां को 17 बार चाकू मारकर हत्या कर दी। प्यार खत्म करने पर भड़का था आरोपी।
Banglore Murder Case
Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के पूर्णा प्रजना लेआउट इलाके के एक OYO होटल में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की 17 बार चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार देर रात की है, लेकिन इसका खुलासा दो दिन बाद हुआ। मृतक महिला की पहचान 33 साल की हरिनी के रूप में हुई है। वह शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां थी। पुलिस के मुताबिक, हत्या का आरोपी 25 साल का यशस है, जो एक टेक्निकल एक्सपर्ट है। हरिनी और यशस दोनों बेंगलुरु के केंगेरी इलाके के रहने वाले थे।
महिला से उम्र में 8 साल छोटा आरोपी
आरोपी, महिला से उम्र में 8 साल छोटा है। बताया जा रहा है कि हरिनी अब इस रिश्ते को खत्म करना चाहती थी, लेकिन यशस इस फैसले से नाराज था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच होटल के कमरे में झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर यशस ने हरिनी पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
दोनों एक-दूसरे को सिर्फ एक महीने से जानते थे
डीसीपी साउथ लोकेश बी जगलासर ने बताया, 6 और 7 जून की रात को सुब्रमण्यपुरा पुलिस को महिला की हत्या की जानकारी मिली थी। दोनों एक-दूसरे को सिर्फ एक महीने से जानते थे। महिला अब इस रिश्ते को खत्म करना चाहती थी और उससे दूर रहने की कोशिश कर रही थी। लेकिन लड़का गुस्से और जलन में आकर बेकाबू हो गया और चाकू मारकर महिला की हत्या कर दी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!