TRENDING TAGS :
2025 में फैशन का नया सुपरस्टार बना आर्म कफ, रॉयल और बोल्ड लुक के लिए लड़कियां ऐसे करें स्टाइल
Gen Z Fashion Accessories: अगर आप अपनी ज्वेलरी कलेक्शन में एक नया, दमदार और ट्रेंडी ट्विस्ट जोड़ना चाहती हैं, तो आर्म कफ जरूर ट्राई करें।
Gen Z Fashion Accessories: अगर आपने हाल ही में इंस्टाग्राम रील्स स्क्रॉल की हो, तो आपने जरूर देखा होगा कि हर फैशन लवर के हाथों में एक शानदार और बोल्ड एक्सेसरी नजर आ रही है आर्म कफ । ये कोई आम ब्रेसलेट या बैंगल्स नहीं हैं, बल्कि ये फैशन स्टेटमेंट हैं जो सीधा आपके बाइसेप्स और फोरआर्म्स को गले लगाते हैं।
आर्म कफ आखिर है क्या?
आर्म कफ एक तरह का मेटल या मिक्स्ड मटीरियल का मोटा बैंड होता है जिसे बाजू पर पहना जाता है। यह सामान्य कंगनों से अलग होता है क्योंकि इसे कोहनी के ऊपर या बाइसेप्स पर पहना जाता है, जिससे यह एक रॉयल और पावरफुल लुक देता है।
इतिहास से फैशन तक
यह नया ट्रेंड भले ही अभी पॉपुलर हो रहा हो, लेकिन इसकी जड़ें बहुत गहरी हैं। आर्म कफ प्राचीन मिस्र, ग्रीस और कई जनजातीय संस्कृतियों में पहने जाते थे। इन्हें रानियों, योद्धाओं और देवी-देवताओं द्वारा पहना जाता था। यानी आर्म कफ सिर्फ ज्वेलरी नहीं, बल्कि एक पावर सिंबल था और अब 2025 में ये फिर से वापसी कर चुका है, वो भी मॉडर्न स्टाइल में।
क्यों हो रहा है ट्रेंड?
काइली जेनर जैसी सेलेब्रिटी और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स ने जब इसे ट्यूब टॉप्स और मेटैलिक फिट्स के साथ पहनना शुरू किया, तब से ये ‘गॉडेस कोर’ और ‘वारियर बार्बी’ जैसे लुक्स का हिस्सा बन चुका है।
आर्म कफ उन लोगों के लिए है जो बोल्ड, फियरलेस और स्टेटमेंट लुक को पसंद करते हैं। मिनिमल ज्वेलरी से बोर हो चुके फैशन लवर्स अब कुछ नया और दमदार चाह रहे हैं और आर्म कफ उसी का जवाब है।
कैसे करें स्टाइल?
- इसे सिंगल पीस के तौर पर पहने या फिर दूसरी ज्वेलरी जैसे चंकी रिंग्स और गोल्डन बैंगल्स के साथ लेयर करें।
- समुद्र तट पर छुट्टियों की तस्वीरों के लिए ये परफेक्ट एक्सेसरी है।
- आप इसे एथनिक या वेस्टर्न किसी भी आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!