×

युवाओं की बदलती सोच: Gen Z को ऑफिस में चाहिए ‘रोमांस’ के लिए प्राइवेट स्पेस, सर्वे हुए कई खुलासे

Gen Z Office Romance: हाल ही में एक सर्वे हुआ, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं, जो दिखाते हैं कि Gen Z की किस तरह ऑफिस और रोमांटिक लाइफ को लेकर सोच बदल रही है।

Ragini Sinha
Published on: 25 Jun 2025 12:50 PM IST (Updated on: 25 Jun 2025 12:51 PM IST)
Gen Z Wants Romance Breaks at Work place
X

Gen Z Wants Romance Breaks at Work place (social media)

Gen Z Office Romance: आज की नई युवा पीढ़ी Gen Z की सोच पहले से काफी अलग और ओपन हो चुकी है। वह काम के साथ-साथ अपने प्राइवेट रिश्तों और खुशी को भी अहमियत दे रहे हैं। हाल ही में एक सर्वे हुआ, जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं, जो दिखाते हैं कि किस तरह ऑफिस और रोमांटिक लाइफ को लेकर उनकी सोच बदल रही है।

ऑफिस में काम, लेकिन रिश्ते में भी रोमांस चाहिए

EduBirdie के एक सर्वे में बताया गया है कि 29% Gen Z का मानना है कि ऑफिस जाकर काम करने से उनका रोमांटिक लाइफ अच्छा हो जाता है। जब लोग दिनभर अपने पार्टनर से दूर रहते हैं, तो वह उन्हें ज्यादा मिस करते हैं, जिससे रिश्तों में रोमांस बढ़ता है।


ऑफिस में प्राइवेट स्पेस की मांग

इस सर्वे में सबसे चौंकाने वाली यह थी कि 38% Gen Z चाहते हैं कि ऑफिस में उन्हें एक प्राइवेट स्पेस या कमरा मिले, जहां वह अपने पार्टनर के साथ या अकेले कुछ समय बिता सकें। वह इसे अपने काम के तनाव से राहत पाने और खुद को तरोताजा करने का तरीका मानते हैं।

घर से काम करने वाले ज्यादा एक्टिव

जो लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, उनके लिए अपनी रोमांस लाइफ को बेहतर बनाना आसान हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया कि 47% ऐसे कर्मचारी हैं, जो घर से काम करते हैं क्योंकि अब उन्हें रोमांस करने में समय की कमी नहीं होती।


क्या होनी चाहिए 'Romance Day' की छुट्टी?

ZipHealth द्वारा की गई एक और रिसर्च में यह बात सामने आई है कि कई लोग अब चाहते हैं कि कंपनियां रोमांस Day' की छुट्टी दें। यानी जब कोई कर्मचारी अपनी प्राइवेट जिंदगी, रिलेशनशिप या शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य के लिए समय निकाल सके। 50% कर्मचारियों ने माना कि जब उन्होंने ऐसी छुट्टी ली, तो काम पर लौटने के बाद वे ज्यादा फ्रेश और प्रोडक्टिव महसूस कर रहे थे।

आज की सोच, कल का बदलाव

Gen Z की ये सोच पहले की पीढ़ियों से काफी अलग है। वह ऑफिस और पर्सनल लाइफ के बीच बेहतर संतुलन चाहते हैं, जहां पहले रोमांस पर ऑफिस में बात करना भी अजीब माना जाता था, वहीं अब युवा चाहते हैं कि मानसिक और शारीरिक खुशी को भी वर्क कल्चर में जगह दी जाए।


यह बदलाव दिखाता है कि नई पीढ़ी सिर्फ काम में नहीं, बल्कि अपने रिश्तों में भी संतुलन चाहती है। चाहे वह रोमांस डे की छुट्टी हो या ऑफिस में प्राइवेट स्पेस की, अब लोग अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा जागरूक हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story