बच्चों की बार्बी बनी हेल्थ अवेयरनेस की ब्रांड एंबेसडर, करेगी टाइप-1 डायबिटीज के लिए जागरुक

Barbie Medical Edition: टॉय निर्माता कंपनी मेटल ने पहली बार एक टाइप 1 डायबिटीज से जूझने वाली बार्बी डॉल लॉन्च की है, जो इंसुलिन पंप और ग्लूकोज मॉनिटर के साथ आती है।

Ragini Sinha
Published on: 11 July 2025 6:12 PM IST
Barbie Medical Edition
X

Barbie Medical Edition (social media)

Barbie Medical Edition: अब बार्बी सिर्फ फैशन और स्टाइल की पहचान नहीं रही, बल्कि अब वह स्वास्थ्य जागरूकता की मिसाल भी बन गई है। टॉय निर्माता कंपनी मेटल ने पहली बार एक टाइप 1 डायबिटीज से जूझने वाली बार्बी डॉल लॉन्च की है, जो इंसुलिन पंप और ग्लूकोज मॉनिटर के साथ आती है। यह डॉल बच्चों और युवाओं में डायबिटीज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम करेगी।

कैसी है ये खास बार्बी डॉल?

इस डॉल में एक छोटा इंसुलिन पंप और कंटीन्युअस ग्लूकोज मॉनिटर लगा है, जिससे उसके स्वास्थ्य की निगरानी की जा सकती है। साथ में एक ब्लू पर्स और स्मार्टफोन भी दिया गया है, जिसमें दवाइयां और स्नैक्स रखे जा सकते हैं। यह डॉल टाइप 1 डायबिटीज से पीड़ित बच्चों को खुद को पहचानने और समझने में मदद कर सकती है।


भारत में क्यों जरूरी है ऐसी पहल?

भारत में टाइप 1 डायबिटीज के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, खासकर बच्चों और युवाओं में। लेकिन अधिकतर लोगों को न तो सही जानकारी है और न ही आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। कई मरीज आज भी पुरानी इंसुलिन तकनीक पर निर्भर हैं, जबकि CGM और इंसुलिन पंप जैसे डिवाइस अभी भी महंगे और मुश्किल से उपलब्ध हैं।

क्या है टाइप 1 डायबिटीज?

यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है जिसमें शरीर की इम्यून प्रणाली गलती से इंसुलिन बनाने वाली कोशिकाओं पर हमला कर देती है। इससे शरीर में इंसुलिन की कमी हो जाती है और ब्लड शुगर असंतुलित हो जाता है। इससे पीड़ित लोगों को जीवनभर इंसुलिन थेरेपी की जरूरत होती है।


क्या करना चाहिए?

बचपन से ही डायबिटीज के लक्षणों की पहचान और जागरूकता जरूरी है।

  • समय पर डायग्नोसिस
  • संतुलित आहार
  • इंसुलिन थेरेपी
  • योग और मेडिटेशन

सरकार और समाज को मिलकर ऐसी नीतियां बनानी होंगी, जिससे इलाज और उपकरण सबके लिए सुलभ हो सकें। बार्बी डॉल जैसी पहल इस दिशा में सकारात्मक कदम है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!