विश्व में गांधी की प्रासंगिकता!

Mahatama Gandhi's Relevance in the World: जब बराक ओबामा से पूछा गया कि अगर सिर्फ एक बार किसी व्यक्ति के साथ खाना खाने का मौका दिया जाय तो आप किस व्यक्ति के साथ बैठकर डिनर पसंद करेंगे? तो उन्होंने जवाब दिया महात्मा गाँधी।

Newstrack Desk
Published on: 12 July 2025 4:34 PM IST (Updated on: 12 July 2025 6:40 PM IST)
Mahatama Gandhis Relevance in the World
X

Mahatama Gandhi's Relevance in the World (Image Credit-Social Media)

बराक ओबामा जो 8 वर्ष दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति अमरीका का राष्ट्रपति रहे उनसे एक बार सवाल किया गया कि आपको यदि सिर्फ एक बार किसी व्यक्ति के साथ खाना खाने का मौका दिया जाय तो आप किस व्यक्ति के साथ बैठकर डिनर पसंद करेंगे? ओबामा ने जवाब दिया कि मैं महात्मा गांधी के साथ डिनर करना पसंद करूँगा। ओबामा का यह उत्तर हम भारतीयों को हैरान कर सकता है कि आखिर दुनिया के सबसे ताकतवर देश का राष्ट्रपति जिससे सब डरते हैं, जिसके हाथ में परमाणु बम का बटन है, जो सर्वशक्तिमान है, वह शख्स एक ऐसे शख्स के साथ क्यों डिनर करना चाहता है जो राष्ट्रपति नहीं है, जिसके पास परमाणु बम का बटन नहीं है, जिसके पास न कोई ताकत है न वह किसी को बर्बाद कर सकता और न ही वह किसी पर रौब गांठ सकता है।

प्रश्न उठता है कि इस बूढ़े में आखिर ऐसा क्या ग्लेमर है कि 150 साल बाद भी दुनियाभर में जिसकी मूर्तियां लगी हैं, जिसके नाम पर दुनियाभर के शहरों में कोई चौराहा या कोई सड़क मौजूद है और दुनिया के तकरीबन डेढ़ सौ देशों ने अपने-अपने डांक टिकट पर इस बूढ़े आदमी को सजाकर रखा है । आखिर क्या बात है इस आदमी में।

( सोशल मीडिया से साभार॥)

1 / 5
Your Score0/ 5
Admin 2

Admin 2

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!