राधा अष्टमी पर घर लाएं ये 3 चीजें, बरसेगी राधा-कृष्ण की कृपा, कभी नहीं होगी पैसों की कमी!

श्रीराधा रानी का जन्मदिन आने वाला है। आइए जानें इस दिन कौन सी चीजें घर लेकर आएं...

Priya Singh Bisen
Published on: 29 Aug 2025 8:00 AM IST
Radha Ashtami 2025
X

Radha Ashtami 2025

Radha Ashtami 2025: राधाष्टमी का ये पावन पर्व सभी श्री कृष्ण और श्री राधा जी के भक्तों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। श्री कृष्ण भगवान के जन्म और उनकी छठी होने के बाद भादो महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बरसाने की श्री राधा रानी का जन्मदिन मनाया जाता है। इस दिन राधा अष्टमी का उत्सव भक्त बड़े हर्षो-उल्लास के साथ मनाते है। आइये जानते है की श्रीराधा रानी के जन्मदिन पर ऐसी कौन सी चीज़े है जिनको घर में लाने से पैसों की तंगी दूर हो जाती है। इसके साथ-साथ हम ये भी जानेंगे कि राधा रानी को हम क्या भोग लगाएं, जिस से राधा रानी खुश हो जाएँ...

श्रीराधा जी को ये भोग लगाना चाहिए

इस वर्ष राधाष्टमी का त्योहार 31 अगस्त 2025 को मनाया जाना है। राधा अष्टमी के दिन विधि पूर्वक उनकी पूजा करें। पूजा में राधा रानी के लिए भोग में दही, खीर, अरवी व मालपुआ का बनाये। राधा रानी जी को मालपुआ का भोग लगाने से घर में पैसों की कमी कभी नहीं होती है।

राधाष्टमी के दिन घर लाएं ये चीज़ें

राधाष्टमी के शुभ दिन पर कदंब का पौधा खरीद कर घर अवश्य लाएं। सनातन धर्म कहता है की कदंब का पौधा श्री राधा रानी से जुड़ा हुआ है और जब हम इसको ले आते हैं तो बांके बिहारी और राधा रानी की कृपा बरसती है। कदंब के पेड़ के नीचे बैठकर भगवन श्री कृष्ण अपनी बांसुरी बजाया करते थे और उनकी बांसुरी की धुन से सारा संसार झूम उठता था।

लेकिन ये ज़रूरी नहीं है के आपके पास ज़्यादा जगह हो तभी आप इस पेड़ को लगा सकते हैं.... अगर आपके पास जगह नहीं है तो आप इसको एक छोटे से गमले में भी लगा कर घर पर रख सकते है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!