TRENDING TAGS :
RUSSIAN महिलाओं की बात ही अलग होती है, इस कलाकारी को करते-करते हुआ कुछ ऐसा, देख रह जाएंगे दंग!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक खतरनाक स्टिलेट्टो चैलेंज वीडियो, जिसमें एक रूसी महिला हाई हील्स पहनते हुए किचन काउंटर पर संतुलन बनाने की कोशिश करते हुए गिर जाती है और रीढ़ में गंभीर चोट लग जाती है।
RUSSIAN Women Viral Video
Viral Video: सोशल मीडिया आज के दौर में लोगों की रोटी, कपड़ा, मकान के साथ जुड़ चुका है। यह "सोशल मीडिया" नामक भूत आज बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के हाथों में दिख रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको हर तरह की चीज़ें मिल जाती हैं। अगर आप अश्लीलता की तलाश करेंगे, तो वह भी आसानी से मिल जाएगी, और यदि आप ज्ञान की बातें ढूंढेंगे, तो वह भी यहाँ मौजूद हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का दौर चल रहा है, और इसका कोई ठिकाना नहीं है।
बता दे, सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कई चैलेंज वीडियो भी शामिल होते हैं। इन चैलेंजों को पूरा करने के दौरान कई बार लोग खुद को चोटिल कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ रूस की रहने वाली मारियाना बारुतकिना के साथ हुआ। उन्होंने एक चैलेंज पूरा करने के लिए वीडियो बनाया, लेकिन एक छोटी सी गलती के कारण उन्हें चोट लग गई। अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह चैलेंज पूरा करते समय कैसे घायल हो गईं।
हाई हील्स में गिरकर लगी रीढ़ की चोट
इस वायरल वीडियो में महिला को किचन काउंटर पर रखे एक डिब्बे पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है। वह एक पैर से डिब्बे पर खड़ी होती हैं और दूसरे पैर से संतुलन बनाने की कोशिश करती हैं। इस दौरान उनके हाथ में एक और डिब्बा होता है और वह हाई हील्स पहने दिख रही हैं। संतुलन बिगड़ने के कारण वह फिसलकर सीधे अपनी पीठ के बल गिर जाती हैं। रूसी महिला ने कुछ हफ्ते पहले ही बच्चे को जन्म दिया था। इस घटना के बाद महिला ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि गिरने के कारण उसके रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई है, जिससे उसे TH9 कंप्रेशन फ्रैक्चर हो गया है।
कौन सा चैलेंज कर रही थी महिला?
असल में, महिला स्टिलेट्टो चैलेंज (The Stiletto Challenge) को पूरा करने की कोशिश कर रही थी। यह चैलेंज खासकर निकी मिनाज के म्यूजिक वीडियो से जुड़ा हुआ है, जिसमें लोग हाई हील्स पहनकर संतुलन बनाने की कोशिश करते हैं। इस ट्रेंड की शुरुआत 2013 में निकी मिनाज के एक वीडियो "हाई स्कूल" से हुई थी, जिसमें वह एक पैर को दूसरे पर रखकर हाई हील्स में संतुलन बनाती नजर आई थीं। उनका यह पोज सोशल मीडिया पर स्टिलेट्टो चैलेंज के नाम से वायरल हो गया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!