TRENDING TAGS :
Viral Video: चलती ट्रेन में रील बना रही थी दीदी… अगले 5 सेकंड में जो हुआ, उसे देखकर कांप उठेंगे आप!
Viral Video: हाल ही में सामने आए इस वीडियो को ही आप एक देखिये... जहां एक लड़की चलती हुई ट्रेन के दरवाजे से लटककर रील बना रही है और तबतक में उसके साथ खेल हो जाता है और बात उसकी जान बाल-बाल बचती है। वीडियो को देखने के बाद लोग कई तरह के सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं।
Viral Video (photo credit: social media)
Viral Video: अब ऐसा वक़्त आ गया है कि लोग फेमस कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। सोशल मीडिया पर आय दिन आपको युवाओं से लेकर हर उम्र के लोगों के अजीबो-गरीब कारनामे दिख जाए होंगे। कम समय में लोगों को फेमस होने का ऐसा भूत सवार है कि लोग अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं, जिससे उनकी वीडियो लोगों के बीच तुरंत वायरल हो जाए। आपको रोज़ाना रील्स स्क्रोल करते वक़्त ऐसी कई वीडियो सामने आ जाती होंगी। फिलहाल हम आपको ऐसी ही एक घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस वक़्त लोगों के बीच चर्चा में है। जहां एक लड़की रील बनाने का प्रयास कर रही होती है और उसके साथ तुरंत ही ऐसा खेल हो जाता है कि आप भी हैरान रह जायेंगे।
हमेशा ऐसा देखा जाता है कि क्रिएटर रिस्की स्टंट को करना बहुत पसंद होता है। इससे उन्हें लगता है कि कम समय में वीडियो पर कई सारे व्यूज आ जाएंगे। हालांकि ऐसा करने के चक्कर में कई लोगों के साथ कभी-कभी ऐडा खेल भी हो जाता है। अब हाला ही में सामने आए इस वीडियो को ही आप एक देखिये... जहां एक लड़की चलती हुई ट्रेन के दरवाजे से लटककर रील बना रही है और तबतक में उसके साथ खेल हो जाता है और बात उसकी जान बाल-बाल बचती है। इससामने आये वीडियो को देखने के बाद लोग कई तरह के सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं।
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में आप देख साफ सकते हैं कि एक लड़की चलती हुई ट्रेन में रील बना रही है। वो दरवाज़े पर आकर हैंडल को पकड़कर लटकने का प्रयास करती है और उसका साथी इसका वीडियो बना रहा है। इसके बाद वो ट्रेन की ओर मुंह करती है और पीछे की तरफ लटकती है। ये स्टंट उसने शुरू ही किया था कि उसका सिर एक खंभे से टकरा जाता है। काफी देर तक तो लटकी रहती है लेकिन शायद वो अंत में गिर जाती है।
अब इस वीडियो को एक्स पर @saritasulaniya2 नाम के अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। जिसे अबतक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर बंदी की प्रशंसा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये सब लाइक्स और व्यूज का खेल है। तो वहीं दूसरे ने लिखा कि इस तरह के स्टंट से बात जान पर आ जाती है तो ये सब क्यों करना है। एक अन्य ने लिखा कि मुझे तो लगता है कि पापा की परी का खेल खत्म हो गया है और यदि ये बच भी गई तो अब ये कभी रील नहीं बना पाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!