TRENDING TAGS :
गज़ब का ट्रांसफॉर्मेशन! देखकर चौंक जायेंगे आप.... सड़क पर सामान बेचने वाली लड़की के Looks ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
Make Up Transformation Goes Viral: ऐसी ही एक रोचक कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जो एक सड़क पर सामान बेचने वाली लड़की की है, लेकिन जब आप उसका ट्रांसफॉर्मेशन देखंगे तो वाकई हैरान रह जायेंगे।
Make Up Transformation Goes Viral
Make Up Transformation Goes Viral: किसी ने खूब कहा है... काबिलियत कभी हालात नहीं देखती और कोई भी सपना बड़ा या छोटा नहीं होता... बल्कि हमेशा खास होता है। डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के इस दौर में कई रोचक सच्ची कहानियां अब दुनिया के सामने आ रही हैं, जो वाकई दिल को छू जाती हैं। ऐसी ही एक रोचक कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जो एक सड़क पर सामान बेचने वाली लड़की की है, लेकिन जब आप उसका ट्रांसफॉर्मेशन देखंगे तो वाकई हैरान रह जायेंगे।
जिस लड़की को कल तक कोई नहीं जाना था या बिना देखे गुजर जाय करते थे, आज उसकी फोटो और वीडियो लाखों लोग पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। एक अच्छा मेकअप, फैशन और आउटफिट किसी को भी पूरी तरह से बदल सकता है और ये सबूत इस लड़की के ट्रांसफॉर्मेशन से साफ़ दिख रहा है। तो आखिर कौन है ये लड़की? किस प्रकार हुआ इतना बड़ा बदलाव? और किसने की उसकी सहायता ? चलिए जानते हैं।
लड़की के ट्रांसफॉर्मेशन ने चौंकाया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जर्नलिस्ट कविश अजीज नाम के यूज़र ने सड़क पर सामान बेचनी वाली लड़की का ट्रांसफॉर्मेशन सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने लिखा की- यह सकीना है जो टिशु बेचती हैं। एक मेकअप आर्टिस्ट ने सकीना से पूछा कि यदि आपका मेकअप करना हो तो आप कौन सा लुक पसंद करेंगी। सकीना ने कहा कि वह ट्रैफिक लाइट पर टिशु बेचती हैं, और उनसे ऑफिस वाली लड़कियां अधिक टकराती हैं। ऐसे में वह ऑफिस लुक का मेकअप करवाना पसंद करेंगी। उसके बाद तो मेकअप आर्टिस्ट ने सकीना का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया कि देखने वाला हर शख्स हैरान है।
क्या है खास सकीना के लुक में ?
सकीना का ट्रांसफॉर्मेशन वाकई गज़ब का है। उनके मेकअप के बारे में बातये तो सकीना की स्किन डस्की टोन की हैं, जिससे उनका बेस भी उसी शेड का रखा गया है। मेकअप आर्टिस्ट ने सकीना के डस्की टोन को ब्राइट नहीं किया है जो सबसे खास बात यही है। सकीना की आंखे पहले से ही बहुत सुन्दर हैं और ग्रे कलर की है। मेकअप आर्टिस्ट ने उनकी आंखों में और चार-चांद बना दिया। उन्होंने सकीना की आँखों में ब्राउन स्मोकी आई लुक दिया है। पीच ब्लश, ग्लोसी ब्राउन लिस्पटिक से सकीना का लुक कंप्लीट किया गया है। आउटफिट की बात करें तो सकीना को ग्रे कलर का पैंट सूट ऑउटफिट तरय करने के लिए कहा गया, जिसमें वो बॉसी वाइब दे रही हैं।
डस्की टोन के लिए खास मेकअप टिप्स
डस्की टोन वाली महिलाओं के लिए मेकअप करते वक़्त सबसे आवश्यक होता है स्किन टोन को अपनाना और उसकी नेचुरल खूबसूरती को बनाये रखना।हमेशा अपने स्किन टोन से मैच करते हुए ही फाउंडेशन अप्लाई करें। लाइट शेड लगाने से मेकअप ग्रे हो सकता है। ब्लश के लिए पीच, टेराकोटा या डीप रोज शेड्स का चुनाव करें। इसके साथ ही आईशैडो में गोल्ड, ब्रॉन्ज, कॉपर और प्लम जैसे शेड्स अप्लाई करें। लिपस्टिक के लिए डीप रेड, वाइन, चॉकलेट ब्राउन या बरगंडी कलर ट्राई कर सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!