×

MP में भयानक हादसा, कार और ट्रक की टक्कर ने ली 9 जानें, एक ही परिवार की उजड़ी दुनिया

Jhabua Road Accident:मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई। हादसा देर रात शादी समारोह से लौटते समय कार और टैंकर की टक्कर के कारण हुआ।

Harsh Sharma
Published on: 4 Jun 2025 10:08 AM IST (Updated on: 4 Jun 2025 1:10 PM IST)
Jhabua Road Accident
X

Jhabua Road Accident 

Jhabua Road Accident: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के 9 लोगों की जान चली गई। यह हादसा मेघनगर थाना क्षेत्र के सजेली फाटक के पास हुआ, जब परिवार के लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे में जिनकी जान गई है, उनमें 2 पुरुष, 3 महिलाएं और 4 छोटे बच्चे शामिल हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे, जिससे पूरे इलाके में मातम फैल गया है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

कार में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत

यह हादसा थांदला थाना क्षेत्र की नोगावा चौकी के पास सजेली फाटक पर हुआ, जहाँ एक टैंकर और कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो छोटी बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद पास के गांव वालों ने तुरंत दोनों बच्चियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात करीब 2 बजे की है। कार में सवार सभी लोग मानपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे मृतक सभी एक ही परिवार से थे और उंडीखाली शिवगढ़, देवगढ़ गांव के रहने वाले थे। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story